Mar 30, 2025

इन संदेशों से अपनों को कहें ईद मुबारक

SONU GUPTA

ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना, खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना, जब देखें वे तुझे तो मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना। चांद रात मुबारक

Source: freepik

लाती है ढेरों खुशियां ईद, मिटाती है दिलों की दूरियां ईद, खुदा का नायाब तोहफा है ईद, हम भी दिल से आपको कहते हैं हैप्पी ईद।

Source: freepik

दुआ है हमारी हर कदम पर आपको खुशियों की बहार मिले, पूरी उम्र अपनों का खूब प्यार मिलें, खिलती रहे तमन्नाएं फूलों की तरह, अल्लाह करें ऐसी ईद की खुशी आपको बार-बार मिलें।

Source: freepik

फिजा को मौसम हो मुबारक, हवा को खुशबू हो मुबारक, आपका और हमारा यू ही साथ बना रहे, मेरी तरफ से आप सभी को ईद हो मुबारक।

Source: freepik

इस शुभ दिन पर अल्लाह आपकी दुआएं स्वीकार करें और आपको खुशियां दें, आपको और आपके प्रियजनों को ईद मुबारक!

Source: freepik

ईद-उल-फितर के इस मुबारक मौके पर अल्लाह का आशीर्वाद आपके जीवन को खुशी, शांति और समृद्धि से भर दे।

Source: freepik

ईद की मुबारकबाद, तुम रहो हमेशा आबाद, कभी गम न आए तुम्हारे जीवन में, बस यही है खुदा से मेरी फरियाद। ईद-उल-फितर की बहुत-बहुत बधाई

Source: freepik

ईद की बेला है नमाज पढ़ते रहिए, खुदा को हर लम्हा याद करते रहिए, होगी हर मुराद पूरी इस समय, बस दूसरों के लिए भी फरियाद करते रहिए। ईद-उल-फितर की बहुत बधाई

Source: freepik

शरीर की सारी गंदगी साफ कर देंगे ये हरे पत्ते, जानिए फायदे