Apr 10, 2024

Eid Chand Raat Mubarak 2024: इन खूबसूरत शायरियों से अपनों को ईद के चांद का दें मुबारकबाद

Vivek Yadav

चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको, धीरे से यह हवा कुछ कह जाए आपको, दिल से जो चाहते हो वा मांग लो खुदा से, हम दुआ करेंगे कि वो मिल जाए आपको। रात का चांद मुबारक!

Source: freepik

खुदा करे कि हर रात चांद बनकर आए, दिन का उजाला सुहानी शाम बनकर आए, कभी ना दूर हो आपके चेहरे से मुस्कान, हर दिन ऐसे मेहमान बनकर आए। रात का चांद मुबारक!

Source: pexels

ईद पर उतरे खुशियों भरा चांद, सदा महकता रहे हमारा चमन, करम करे खुदा हम सभी पर, आबाद रहे सदा हमारा वतन। रात का चांद मुबारक!

Source: pexels

दुआ कुपूल हो आपकी, मनचाही ईदी मिल जाए, खुदा का करम हो आप पर, ईद का चांद खुशियां लाए। रात का चांद मुबारक!

Source: freepik

खुशी का दिन और हंसी की शाम देना, जब वो करें तोरा दीदार बाहर आकर, उनको मेरी तरह से ईद मुबारक कह देना। रात का चांद मुबारक!

Source: freepik

तू मेरी दुआओं में शामिल है इस तरह, फूलों में होती है खुशबू जिस तरह, अल्लाह तुम्हारी जिंदगी में इतनी खुशियां दें, जमीन पर होती है बारिश जिस तरह। रात का चांद मुबारक!

Source: freepik

रात को नया चांद मुबारक, चांद को चांदनी मुबारक, फलक को सितारे मुबारक, सितारों को बुलंदी मुबारक और आपको हमारी तरह से ईद मुबारक। रात का चांद मुबारक!

Source: freepik

उधर से चांद तुम देखो, इधर से चांद हम देखें, निगाहें इस तरह टकराएं कि, दो दिलों की ईद हो जाए। रात का चांद मुबारक!

Source: freepik

Eid-Ul-Fitr पर इन पाकिस्तानी एक्ट्रेस से इंस्पिरेशन लेकर हों तैयार