Apr 11, 2024
इन दिनों देश के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है।
Source: freepik
चिलचिलाती धूप और तेज लू के चलते लोग घरों से बाहर निकलने से बचने लगे हैं।
Source: freepik
खाली पेट घर से बाहर न निकलें। ऐसा करने पर भी आपका शरीर लू के शुरुआती दौर में जल्दी आ जाता है, जिससे आपको चक्कर आ सकते हैं और डायरिया की परेशानी भी घेर सकती है।
Source: freepik
तमाम सेफ्टी टिप्स के साथ गर्मी के प्रकोप और हीटवेव से बचने के लिए डाइट पर भी ध्यान देना जरूरी है। इसी कड़ी में यहां हम आपको 5 ऐसी सब्जियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें खासकर गर्मी के मौसम में आहार का हिस्सा बनाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
Source: freepik
खीरा फाइबर का एक अच्छा स्रोत है और इसमें पानी की उच्च मात्रा पाई जाती है, जो हीटवेव से हिफाजत करने के साथ-साथ पाचन क्रिया को नियमित रहने में भी मदद करता है। दरअसल, गर्मी में अक्सर पाचन क्रिया धीमी हो जाती है, ऐसे में खीरे का सेवन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
Source: freepik
लौकी शरीर को ठंडा रखने में मदद करती है। साथ ही इसमें कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो आपको एक साथ कई फायदे पहुंचा सकते हैं।
Source: freepik
इन सब से अलग टमाटर भी हाई यूरिक एसिड की समस्या से निजात पाने में आपकी मदद कर सकता है। टमाटर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स इस टॉक्सिन को शरीर से बाहर निकालने में मदद करते हैं।
Source: freepik
इन सब से अलग बाहर जाने से पहले आप कच्चे प्याज का सेवन कर सकते हैं। कुछ हेल्थ रिपोर्ट्स बताती हैं कि प्याज में क्वेरसेटिन नाम का एक केमिकल होता है, जो एंटी-एलर्जन के रूप में काम करता है और आपको लू से बचाने के लिए भी फायदेमंद माना जाता है।
Source: freepik
चुकंदर के फायदे तो जानते होंगे, अब इसके पत्तों के भी जान लें