होली के बाद घर साफ करने के आसान उपाय

Source: Pexel

Source: Pexel

आसान उपाय

होली का पर्व रंगों से भरा होता है और इससे घर भी गंदा हो जाता है जिसे बाद में साफ करना बहुत मुश्किल हो जाता है। यहां जानें ऐसे कुछ आसान उपाय

Source: Pexel

बेकिंग सोडा

घर के फर्श पर लगे दाग धब्बों को आप बेकिंग सोडा और पानी की मदद से आसानी से साफ कर सकते हैं।

Source: Pexel

नायलॉन स्क्रबर

घर के फर्श के रंग को अच्छे से साफ करने के लिए नायलॉन स्क्रबर का ही इस्तेमाल करें।

Source: Pexel

लिक्विड ब्लीच

अगर आपके घर का फर्श सफेद है तो आप लिक्विड ब्लीच की मदद से दाग-धब्बों को साफ कर सकते हैं।

Source: Pexel

हाइड्रोजन पेरोक्साइड

घर के फर्श पर लगे दाग-धब्बे ज्यादा गहरे हैं तो आप हाड्रोजन पेरोक्साइड का इस्तेमाल ज़रूर से करें।

Source: Pexel

सोप-सोक्ड ब्रश

साबुन से भीगे ब्रश से भी रंग के धब्बों को आसानी से साफ कर सकते हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें