Mar 02, 2025

प्रेमानंद महाराज से जानें सुबह जल्दी उठने का सबसे आसान तरीका

Vivek Yadav

सुबह के वक्त उठना जरूरी बेहद जरूरी है। इस वक्त उठने से कई सारे काम आसान हो सकते हैं।

Source: pexels

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज भी सुबह जल्दी उठने के लिए कहते हैं। आइए उनसे जानते हैं सुबह जल्दी कैसे उठें:

Source: @PremanandJi Maharaj/FB

प्रेमानंद महाराज के अनुसार सुबह जल्दी उठने के लिए जरूरी है कि रात में जल्दी सोएं।

Source: @PremanandJi Maharaj/FB

सोने से पहले करीब एक घंटे पहले मोबाइल, लैपटॉप आदि का इस्तेमाल बंद कर दें।

Source: pexels

रात में जल्दी सोने के लिए कुछ देर अच्छी किताबें पढ़ें इससे मन शांत होता है नींद भी अच्छी आती है।

Source: pexels

प्रेमानंद महाराज के अनुसार अपनी इच्छाशक्ति को मजबूत रखें। अगर आपने ये ठान लिया कि सुबह जल्दी उठना है तो निश्चित समय पर उठें।

Source: @PremanandJi Maharaj/FB

प्रेमानंद महाराज के अनुसार मनुष्य को ब्रह्म मुहूर्त में उठने का प्रयास करना चाहिए। ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 से 6 बजे कहलाता है जो आध्यात्मिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है।

Source: pexels

एक बार सुबह उठने के बाद इसका नियमित अभ्यास करें। इससे धीरे-धीरे आपकी दिनचर्या में आदत विकसित होने लगेगी।

Source: @PremanandJi Maharaj/FB

दुनिया का अनोखा पिता, जो खुद प्रेग्नेंट होकर देता है 2000 बच्चों को जन्म!