Mar 02, 2025
सुबह के वक्त उठना जरूरी बेहद जरूरी है। इस वक्त उठने से कई सारे काम आसान हो सकते हैं।
Source: pexels
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज भी सुबह जल्दी उठने के लिए कहते हैं। आइए उनसे जानते हैं सुबह जल्दी कैसे उठें:
Source: @PremanandJi Maharaj/FB
प्रेमानंद महाराज के अनुसार सुबह जल्दी उठने के लिए जरूरी है कि रात में जल्दी सोएं।
Source: @PremanandJi Maharaj/FB
सोने से पहले करीब एक घंटे पहले मोबाइल, लैपटॉप आदि का इस्तेमाल बंद कर दें।
Source: pexels
रात में जल्दी सोने के लिए कुछ देर अच्छी किताबें पढ़ें इससे मन शांत होता है नींद भी अच्छी आती है।
Source: pexels
प्रेमानंद महाराज के अनुसार अपनी इच्छाशक्ति को मजबूत रखें। अगर आपने ये ठान लिया कि सुबह जल्दी उठना है तो निश्चित समय पर उठें।
Source: @PremanandJi Maharaj/FB
प्रेमानंद महाराज के अनुसार मनुष्य को ब्रह्म मुहूर्त में उठने का प्रयास करना चाहिए। ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 से 6 बजे कहलाता है जो आध्यात्मिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है।
Source: pexels
एक बार सुबह उठने के बाद इसका नियमित अभ्यास करें। इससे धीरे-धीरे आपकी दिनचर्या में आदत विकसित होने लगेगी।
Source: @PremanandJi Maharaj/FB
दुनिया का अनोखा पिता, जो खुद प्रेग्नेंट होकर देता है 2000 बच्चों को जन्म!