Mar 03, 2024
घर के अंदर चूहों का आतंक बढ़ने पर बीमारियों का खतरा भी अधिक बढ़ जाता है। साथ ही घर में रखे सोफे, बिजली के तार, कपड़े आदि सामान भी इनके दांतों से बच नहीं पाते हैं।
Source: freepik
ऐसे में अगर आपके घर में भी चूहों का आतंक बढ़ गया है, तो यहां हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बता रहे हैं, जो बिना मारे चूहों को घर से बाहर करने में मददगार हो सकती हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-
Source: freepik
इसके लिए आप कपूर की गोलियों को घर के कोनों पर रख सकते हैं। इनसे निकलने वाली तेज गंध के चलते चूहों का दम घुटने लगता है। ऐसे में वे खुद उस जगह से जाने से बचने लगते हैं।
Source: freepik
चूहों को भगाने के लिए आप तेज पत्ते की मदद ले सकते हैं। इसके लिए तेज पत्ते को एक-दो बूंद सरसों के तेल में भूनकर घरों के कोनों पर रख दें। इससे भी उस जगह चूहें नहीं आएंगे।
Source: freepik
इन सब से अलग आप जलन और खुजली की परेशानी बढ़ने पर बालों पर पुदीना के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे भी आपको राहत पाने में मदद मिल सकती है।
Source: freepik
दालचीनी की तेज गंध को चूहे ज्यादा देर तक बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आप चूहों को बिल से निकलकर दूर भागने में दालचीनी की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आप अपने घर में चारों ओर दालचीनी के पाउडर को छिड़क सकते हैं।
Source: freepik
इन सब से अलग काली मिर्च भी घर से चूहों की सफाई करने में मददगार हो सकती है। अगर आप घर में चूहों की भागदौड़ से परेशान हो चुके हैं, तो घर के कोनों में काली मिर्च के दाने 2-3 दाने रख दें। इससे अलग आप काली मिर्च के पाउडर को पानी के साथ उबालकर स्प्रे भी तैयार कर सकते हैं।
Source: freepik
डाइटिंग और एक्सरसाइज के बाद भी कम नहीं हो रहा मोटापा? एक्सपर्ट ने जानें कारण