रसोई में खाना जल्दी बनाने के आसान टिप्स

Source: Pexel

Source: Unsplash

प्याज

प्याज को काटने से आंखों में आंसू आ जाते हैं और आपका काम धीरे हो जाता है। ऐसे में आप प्याज को छीलकर कुछ देर के लिए पानी में रख दें और फिर उसे काटे।

Source: Unsplash

लहसुन

लहसुन की कली छिलने में बहुत समय बर्बाद होता है। अपना समय बचाने के लिए आप एक ही बार में सारी कली छीलकर एक कंटेनर में बंद करके रख दें।

Source: Pexel

अदरक-लहसुन

अदरक-लहसुन का पेस्ट हर सब्जी में डलता ही है तो आप अपना काम आसान करने के लिए इन दोनों का पेस्ट तैयार कर के रखें।

Source: Unsplash

टमाटर

हर दिन घर में सब्जी बनती है तो ऐसे में आप टमाटर की प्यूरी बनाकर फ्रिज में स्टोर कर के रख दें।

Source: Pexel

फ्रोजन मटर

फ्रोजन मटर का इस्तेमाल करने से पहले इसे गर्म पानी में डाल दें ताकी ये नरम हो जाए।

Source: Pexel

हरी सब्जियां

हरी सब्जियों को हमेशा एयर टाइट कंटेनर में रखें ताकि इन तक हवा ना पहुंचे।

Source: Pexel

आटा

सॉफ्ट रोटियां बनाने के लिए आप आटा गर्म या गुनगुने पानी से गूंथें।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

मिर्च काटने के बाद हाथों की जलन को ऐसे करें दूर