Feb 16, 2024

बच्चों ने दीवारों पर बना दी है पेंटिंग? इस 1 तरीके से हटाएं पेंसिल और क्रेयॉन्स के निशान

Shreya Tyagi

बच्चों की शैतानी की कोई सीमा नहीं होती है। वे अक्सर नई-नई चीजों को ट्राय करने की फिराक में रहते हैं।

Source: freepik

हालांकि, कई बार वे कुछ ऐसे काम कर जाते हैं, जिससे पेरेंट्स की मुश्किलें बढ़ जाती हैं। जैसे- दीवारों को पेन-पेंसिल या क्रेयॉन्स से रंग देना।

Source: freepik

हाथ में क्रेयॉन्स या पेंसिल आते ही मासूम दीवारों पर कलाकारी करना शुरू कर देते हैं, जिन्हें साफ करना बहुत मुश्किल हो जाता है।

Source: freepik

वहीं, अगर आपके घर में भी दीवारों पर इस तरह क्रेयॉन्स या पेंसिल के निशान बने हुए हैं, तो यहां हम आपको इन्हें साफ करने का एक बेहद आसान तरीका बता रहे हैं।

Source: freepik

दरअसल, फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर दीप्ति कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये कमाल का तरीका शेयर किया है। इसके लिए आपको केवल एक टूथपेस्ट, एक ब्रश और साफ कपड़े की जरूत होगी।

Source: instagram

सबसे पहले ब्रश पर अच्छी मात्रा में टूथपेस्ट लगाएं और फिर इसे दीवार पर दाग वाली जगह पर अच्छी तरह रगड़ें।

Source: freepik

इसके बाद साफ कपड़े को गिला करें और इससे दीवार पर लगे टूथपेस्ट का साफ कर लें। इतना करते ही टूथपेस्ट के साथ-साथ पेसिंल और क्रेयॉन्स के दाग भी साफ हो जाएंगे।

Source: instagram

क्या पीरियड में आप भी करती हैं ये गलती?