Feb 02, 2024
अक्सर हम मेहमानों को कांच की प्लेट, कटोरी और गिलास में नाश्ता परोसते हैं। लेकिन कांच के बर्तनों की चमक जल्द ही फीकी पड़ने लगती है जिसके कारण हम इन्हें इस्तेमाल करने से झिझकते हैं।
Source: pexels
कांच के बर्तनों की सफाई और रखरखाव अन्य बर्तनों से बहुत अलग और मेहनत वाला होता है। कई बार ऐसा होता है कि धोने के बाद भी उस पर पानी या डिटर्जेंट के दाग रह जाते हैं।
Source: pexels
अगर आप चाहते हैं कि आपके कांच के बर्तन हमेशा चमकते रहें तो आज हम आपके लिए कुछ आसान टिप्स लेकर आए हैं जो न सिर्फ आपके कांच के बर्तनों से दाग-धब्बे हटा देंगे बल्कि उन्हें नए जैसा चमका देंगे।
Source: pexels
अगर आप इन कांच के बर्तनों को नॉर्मल पानी और लिक्विड डिशवॉश से धोते हैं, तो सफाई के तुरंत बाद इन्हें साफ सूती कपड़े से पोंछ लें।
Source: pexels
एक कटोरी पानी में एक बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाकर बर्तनों पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए रख दें। इसके बाद इसे सादे पानी से धोकर सूती कपड़े से पोंछ लें।
Source: pexels
कांच के बर्तनों को नए जैसा चमकाने के लिए उन्हें व्हाइट विनेगर और पानी के घोल में 5-10 मिनट के लिए भिगो दें और फिर इसे साफ पानी से धो लें।
Source: pexels
कांच के बर्तनों को हमेशा गुनगुने पानी से धोएं। याद रखें कि पानी ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए, नहीं तो आपके बर्तन टूट सकते हैं।
Source: pexels
अगर बर्तनों पर दाग लग गए हैं तो उस जगह को हल्का सा गीला करके उस पर बेकिंग सोडा लगा लें। इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद इसे उंगली की मदद से रगड़ें और साफ पानी से धो लें।
Source: pexels
आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि इन बर्तनों को धोने के बाद इन्हें सूती या माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछकर सुखाना होगा ताकि इन पर पानी के दाग न जमा हों।
Source: pexels
Treatable है सर्वाइकल कैंसर, जिससे हुई पूनम पांडे की मौत