Apr 23, 2024

वजाइना में नजर आने वाले ये बदलाव हो सकते हैं Vaginal Cancer के लक्षण

Shreya Tyagi

ICMR की द्विवार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पुरुषों की तुलना में महिलाओं में कैंसर के मामले अधिक सामने आ रहे हैं। वहीं, पिछले कुछ सालों में महिलाओं में वजाइनल कैंसर के मामले भी बढ़े हैं।

Source: freepik

रिपोर्ट के मुताबिक, योनि में कैंसर दुर्लभ है हालांकि, ये बेहद गंभीर भी हो सकता है। वहीं, अधिक चिंता की बात यह है कि महिलाओं को इस स्थिति के बारे में बेहद देरी से पता चलता है।

Source: freepik

इसी कड़ी में यहां हम आपको वजाइनल कैंसर के कुछ बेहद आम और शुरुआती लक्षणों के बारे में बता रहे हैं। इन लक्षणों को समय रहते पहचानकर सही इलाज की मदद से स्थिति को गंभीर होने से रोका जा सकता है।

Source: freepik

अगर आपको माहवारी यानी पीरियड्स से अलग भी वजाइनल ब्लीडिंग हो रही है या मेनोपॉज के बाद भी रक्तस्राव हो रहा है, तो एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें। ऐसा वजाइनल कैंसर के चलते भी हो सकता है।

Source: freepik

वजाइनल डिस्चार्ज एक आम स्थिति है, जिससे अक्सर महिलाओं को जूझना पड़ता है। हालांकि, अगर डिस्चार्ज सामान्य से अधिक है, साथ ही इससे तेज गंध आती है या डिस्चार्ज के साथ खून आ रहा है, तो इसे लेकर एक्सपर्ट्स से बात जरूर करें।

Source: freepik

शारिरिक संबंध के दौरान बहुत अधिक दर्द का अनुभव होना भी योनि कैंसर का प्रारंभिक संकेत हो सकता है। अगर आपको लंबे समय से ऐसा महसूस हो रहा है, तो हेल्थ एक्सपर्ट्स से सलाह लें।

Source: freepik

योनि में किसी तरह की गांठ का महसूस होना वजाइनल कैंसर का लक्षण हो सकता है। यह गांठ कठोर या मोटी महसूस हो सकती है और आमतौर पर दर्द रहित होती है। ऐसे में अगर आप अपनी योनि के ऊतकों में कोई असामान्य परिवर्तन महसूस कर रही हैं, तो डॉक्टर से इसकी जांच कराना जरूरी है।

Source: freepik

इन सब से अलग पेशाब के दौरान दर्द होना और मूत्र या मल में खून आना भी वजाइल कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। अगर आप इनमें से किसी भी लक्षण को महसूस कर रही हैं, तो बिना समय गवाए एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर लें।

Source: freepik

गर्मी में नेचुरल तरीके से थॉयराइड कंट्रोल करना चाहते हैं तो इन 4 ड्रिंक का करें सेवन