धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश हैं। अकसर उनके फैसलों की चर्चा होती है। आइए जानते हैं उनकी फैमिली से जुड़ी कुछ बातें:
जस्टिस चंद्रचूड़ की पत्नी का नाम कल्पना दास है। कल्पना जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की दूसरी पत्नी हैं। वह भी पेशे से वकील हैं।
जस्टिस चंद्रचूड़ की पहली पत्नी रश्मि की 2007 में कैंसर से मौत हो गई थी। कुछ साल बाद उन्होंने कल्पना दास से शादी की।
डी वाई चंद्रचूड़ और कल्पना दास ने दो बच्चियों को गोद लिया है।
बेटियों के नाम माही और प्रियंका हैं। दोनों स्पेशल चाइल्ड हैं।
चंद्रचूड़ कई बार पब्लिक प्लेस पर बेटियों संग नजर आ चुके हैं।
चंद्रचूड़ को उनकी पहली पत्नी से दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम अभिनव और छोटे का नाम चिंतन है।
अभिनव बॉम्बे हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं और कई किताबें भी लिखी हैं। छोटे बेटे चिंतन यूके में एक कानूनी फर्म के साथ कार्यरत हैं।