Jun 01, 2024

अगर शरीर में हैं ये समस्याएं तो भूलकर भी न पिएं दूध

Archana Keshri

दूध पीने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं। इसमें वे सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के बेहतर कामकाज के लिए जिम्मेदार होते हैं। दूध और दूध से बने उत्पादों में कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन, पोटेशियम और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं।

Source: pexels

दूध वैसे तो सेहत को तंदरुस्त रखता है, लेकिन क्या आपको पता है इसके नुकसान भी हैं। कई ऐसी बीमारियां हैं जिसमें दूध पीने से नुकसान होता है। चलिए जानते हैं कि दूध किन लोगों को नहीं पीना चाहिए।

Source: pexels

फैटी लिवर के मरीज

दूध में फैट पाया जाता है। फैटी लिवर की समस्या से पीड़ित लोगों को दूध नहीं पीना चाहिए, क्योंकि ऐसे लोग दूध को आसानी से पचा नहीं पाते हैं। इससे उनके लीवर में अधिक फैट जमा होने लगता है और सूजन आ जाती है।

Source: freepik

गैस की समस्या

दूध में पाया जाने वाला लैक्टोज कभी-कभी पाचन खराब कर सकता है। इस वजह से, बहुत अधिक दूध पीने से कुछ लोगों को दस्त, सूजन या गैस की समस्या हो सकती है।

Source: freepik

एलर्जी

कुछ लोगों को दूध से एलर्जी होती है। दरअसल, कुछ लोगों को दूध में मोजूद लैक्टोज को पचाने में दिक्कत होती है। ऐसे में अगर वह दूध का सेवन करते हैं तो उन्हें स्कीन पर चकत्ते, खुजली, सूजन, दस्त, गैस और ब्लोटिंग जैसी समस्याएं होती है।

Source: freepik

PCOS वाले लोग

जो लोग PCOS या हार्मोनल असंतुलन से से पीड़ित लोग अगर डेयरी उत्पादों का सेवन करते हैं, तो यह उनके शरीर में इंसुलिन और हार्मोन के स्तर को प्रभावित करता है। अगर आप हार्मोन के असंतुलन संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं तो दूध पीने से बचें या सीमित मात्रा में ही सेवन करें।

Source: freepik

हार्ट डिजीज

दूध और इससे बने प्रोडक्ट्स में सैचुरेटेड फैट की मात्रा काफी अधिक होती है। ये फैट धमनियों को ब्लॉक करने का काम करता है, जिससे कोलेस्ट्रॉल और हार्ड डिजीज का खतरा बढ़ने लगता है।

Source: freepik

बुखार या खांसी जुकाम

अगर किसी व्यक्ति को बुखार या खांसी जुकाम है तो उसे दूध का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे उन्हें नुकसान पहुंच सकता है।

Source: freepik

इन South Indian Foods को खाने के बाद भूल जाएंगे आप फास्ट फूड का स्वाद!