May 03, 2023Kavita Mishra
Source:PTI/Insta
Source:@apalamishra/Insta
UPSC की तैयारी करने से पहले दिमाग में कई तरह के सवाल आते हैं। जैसे इस एग्जाम के लिए कितने घण्टे पढ़ने चाहिए।
Source:@apalamishra/Insta
इन सवालों का जवाब मशहूर टीचर डॉ विकास दिव्यकीर्ति से जानते हैं। उन्होंने UPSC की तैयारी करने वालों के लिए ये मंत्र दिए हैं।
Source:@dabi_tina/Insta
UPSC का एग्जाम क्रैक करने के लिए आपको रोजाना करीब 6-8 घण्टे की पढ़ाई करनी चाहिए।
Source:@ria.dabi /Insta
आईएएस बनने के लिए आपको लिखने की आदत डालनी चाहिए। इसके साथ जो लिखा गया है, उसे दोहराते भी रहें।
SoSource:@upsc_hub_fan/Insta
Uअगर आप UPSC एग्जाम पास करना चाहते हैं तो आपको तथ्यों के साथ लिखने-पढ़ने की आदत डालें।
Source:@ankitasharmaips25/Insta
इंटरव्यू के लिए उन्होंने कहा कि आपको बोलने का अभ्यास करना होगा। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो इंटरव्यू में आपको समस्या हो सकती है।
अगली वेबस्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें