Feb 03, 2025
लौकी विटामिन, खनिज और फाइबर भरपूर सब्जी है जो बॉडी को पूरे साल हेल्दी रखती है।
Source: freepik
लौकी में फाइबर और पानी भरपूर मौजूद होता है। इसमें कैलोरी कम होती है जो वजन को कंट्रोल करती है।
Source: freepik
लौकी का सेवन उसका जूस बनाकर करें तो ये फैट बर्नर का काम करता है। 1 गिलास जूस पीने से चंद महीनों में 10-12 किलों वजन को कम किया जा सकता है।
Source: freepik
योग गुरु बाबा रामदेव के मुताबिक लौकी का सेवन दिल से लेकर पाचन तक को दुरुस्त करता है।
Source: freepik
लौकी का सेवन करने से लिवर की सेहत दुरुस्त रहती है।
Source: freepik
लौकी का सेवन जूस बनाकर और सब्जी बनाकर कर सकते हैं।
Source: freepik
लौकी के साथ करेला और चुकंदर का सेवन करने से परहेज करें।
Source: freepik
लौकी का सेवन करेला और चुकंदर के जूस के साथ करने से उसकी तासीर ठंडी हो जाती है। इसका सेवन करने से ब्लड प्रेशर लो हो सकता है।
Source: freepik
लौकी के जूस का दूसरे जूस के साथ सेवन करने से पेट में एसिडिटी, ऐंठन और उल्टी-दस्त हो सकते हैं।
Source: freepik
रोज खाली पेट एक चम्मच घी खाने से क्या होता है?