डॉग शो: इंसानों और पालतू जानवरों के बीच दिखा स्ट्रांग बॉन्ड

Dec 18, 2022

Priya Sinha

गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी (जीएडीवीएएसयू), लुधियाना में "डॉग शो" का आयोजन किया गया।

Source: Gurmeet Singh

डॉग शो एक बहुत अच्छा मंच है उन सभी के लिए जो पालतू जानवरों के लिए जुनून रखते हैं।

Source: Gurmeet Singh

इस डॉग शो में सभी चिकित्सक, छात्र, फार्मास्यूटिकल्स, पालतू खाद्य निर्माता आदि ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

Source: Gurmeet Singh

इस शो के जरिए पालतू जानवरों के मालिकों को पशु चिकित्सकों और उद्योग के साथ बातचीत करने का एक शानदार अवसर भी मिला।

Source: Gurmeet Singh

ये कहना गलत नहीं होगा कि इस तरह के आयोजनों से इंसानों और पालतू जानवरों के बीच एक स्ट्रांग बॉन्ड बनने में मदद मिलती है।

Source: Gurmeet Singh

बता दें कि डॉग शो का आयोजन इसलिए भी महत्वपूर्ण था क्योंकि इस वर्ष को 'विश्व पशु चिकित्सा वर्ष' के रूप में मान्यता दी गई है।

Source: Gurmeet Singh

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

सबसे कम संपत्ति ममता बनर्जी के नाम, जानिए 7 सबसे गरीब मुख्यमंत्रियों की प्रॉपर्टी