क्या एक सफेद बाल तोड़ने से आसपास के बाकी बाल भी सफेद हो जाते हैं?

आज की खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान की आदतों के चलते युवाओं को भी बाल सफेद होने की समस्या परेशान करने लगी है।

वैसे तो बालों का रंग आपकी खूबसूरती तय नहीं करता लेकिन कुछ लोग बालों के सफेद होने से अंडर कॉन्फिडेंट फील करने लगते हैं।

वहीं, अक्सर कहा जाता है कि अगर आप सफेद बाल तोड़ते हैं, तो उसके आसपास के बाकी बाल भी सफेद हो जाते हैं या सफेद बालों को तोड़ने पर उनकी संख्या दोगुनी हो जाती है। आइए जानते हैं इस बात में कितनी सच्चाई है-

इससे पहले बता दें कि हमारे स्कैल्प में हेयर फॉलिकल होते हैं और हमारे बाल इन्हीं फॉलिकल से निकलते हैं। हेयर फॉलिकल के आसपास मेलेनोसाइट्स होते हैं, जो मेलेनिन का उत्पादन करते हैं और मेलेनिन ही आपके बालों को प्राकृतिक रंग देता है।

ऐसे में मेलेनिन का प्रोडक्शन कम होने पर बाल अपना प्राकृतिक पिग्मेंट खोने लगते हैं। इसके पीछे तनाव, एजिंग, खानपान में गड़बड़ी, जेनेटिक्स आदि कारण जिम्मेदार हो सकते हैं।

यानी साफ है कि एक सफेद बाल तोड़ने पर बाकि बालों के भी सफेद हो जाने का दावा पूरी तरह गलत है। बालों का रंग मेलेनिन की वजह से होता है, इस केमिकल के कम या ज्यादा होने से ही बाल ज्यादा काले या सफेद हो सकते हैं।

हालांकि, ध्यान रखें कि सफेद बाल तोड़ने से उस जगह दूसरा बाल भी सफेद ही आएगा क्योंकि एक फॉलिकल से एक ही बाल आता है। वहीं, अगर आप बार-बार बालों को तोड़ते हैं, तो उससे हेयर फॉलिकल्स कमजोर होने लगते हैं, जिसका असर बालों की ग्रोथ पर पड़ सकता है।

साथ ही बाल को बार-बार तोड़ने पर स्कैल्प पर लालिमा और सूजन की समस्या बढ़ सकती है, जो एक समय बाद संक्रमण का खतरा बढ़ा सकती है। ऐसे में सफेद बालों को तोड़ने से बचें।