Apr 19, 2024
लहसुन एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर एक खास सब्जी है।
Source: freepik
इस सब्जी में कुछ ऐसे विटामिन और मिनरल्स होते हैं जो कि सेहत के लिए कई प्रकार से काम करते हैं।
Source: freepik
जैसे कि लहसुन में विटामिन बी12 (vitamin B12) होता है जो कि बीपी कंट्रोल करने में मददगार है।
Source: freepik
इतना ही नहीं National Institutes of Health (NIH) के अनुसार इस सब्जी में विटामिन A भी होता है जो कि रेटिनॉल के रूप में काम करता है।
Source: freepik
साथ ही इसमें विटामिन C भी होता है जो कि शरीर के लिए इम्यूनिटी बूस्टर विटामिन है।
Source: freepik
लेकिन, लहसुन की सबसे खास बात है इसका फास्फोरस, जिंक और मैंग्नीशियम जो कि हड्डियों की सेहत के लिए फायदेमंद है।
Source: freepik
इन सबके अलावा लहसुन में सोडियम कम होता है इसलिए हाई बीपी और दिल के मरीजों को इसे खाना चाहिए।
Source: freepik
तो, हड्डियों और दिल की अच्छी सेहत के लिए डाइट में लहसुन को जरूर शामिल करें।
Source: freepik
रोज भिगोकर खाएं ये ड्राई फ्रूट, चेहरे पर नहीं आएंगी झुर्रियां