Jun 02, 2023Priya Sinha

Source: Freepik

क्या वाकई चाय पीने से हो जाता रंग सांवला? जानिए सच्चाई 

Source: Freepik

देश का अधिकतर इंसान चाय का शौकीन होता है।

Source: Freepik

पानी के बाद सबसे ज्यादा पीने वाली चीज है चाय।

Source: Freepik

कुछ लोगों को अगर चाय ना मिले तो पूरे दिन उन्हें सिर दर्द बना रहता है।

Source: Freepik

चाय को लेकर अक्सर ये बात कही जाती है कि जो लोग ज्यादा चाय पीते हैं उनका रंग सांवला हो जाता है।

Source: Freepik

जान लें कि ये गलत धारणा है कि चाय पीने से स्किन का रंग सांवला हो जाता है।

Source: Freepik

दरअसल, इंसान के स्किन का रंग उसके खाने-पीने और मेलेनिन पर निर्भर करता है।