Jan 27, 2024
किडनी स्टोन यानी पथरी की समस्या आज के समय में बेहद आम हो गई है।
Source: freepik
हेल्थ एक्सपर्ट्स इसके पीछे खराब खानपान, अनहेल्दी लाइफस्टाइल और बॉडी में पानी की कमी को अहम कारण बताते हैं।
Source: freepik
पथरी होने पर पीड़ित को असहनीय दर्द तो होता ही है, साथ ही ये किडनी के काम को प्रभावित कर बॉडी को कई और तरह से नुकसान भी पहुंचना शुरू कर देती है।
Source: freepik
वहीं, इस बीमारी से पीड़ित अधिकतर लोगों का मानना होता है कि बियर पीने से किडनी स्टोन निकल जाते हैं। आइए जानते हैं इस बात में कितनी सच्चाई है-
Source: freepik
दरअसल, बियर एक मूत्रवर्धक है यानी ये अधिक मूत्र त्यागने में मदद करती है। वहीं, कई अध्ययनों की रिपोर्ट्स बताती हैं कि इसके सेवन से कुछ हद तक छोटे साइज की पथरी को दूर करने में मदद मिल सकती है।
Source: freepik
हेल्थ रिपोर्ट्स के अनुसार, 5 मिमी या इससे छोटी पथरी को बियर की मदद से शरीर के बाहर निकाला जा सकता है। हालांकि, इससे बड़े आकार की पथरी होने पर बियर पीने से पेशेंट की हालत और बिगड़ भी सकती है।
Source: freepik
उल्टा बियर पीने से किडनी में स्टोन और ज्यादा बनने लगते हैं। लंबे समय तक बियर का सेवन निर्जलीकरण का कारण बन सकता है, जिससे गुर्दे की पथरी का खतरा बढ़ जाता है।
Source: freepik
बियर में ऑक्सलेट होता है, जो भी पथरी बनने का कारण है। इसके अलावा बियर में ऐसे घटक होते हैं, जो आपके शरीर में यूरिक एसिड को बढ़ा सकते हैं, जिससे भी किडनी में यूरिक एसिड क्रिस्टल का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में किडनी स्टोन होने पर बियर पीने से बचें।
Source: freepik
क्या आप भी पूजा घर में रखते हैं माचिस? हो जाएं सावधान