Apr 21, 2024
भारत में कई जगहों पर जबरदस्त गर्मी पड़ रही है। पारा लगातार बढ़ रहा है। दोपहर होते-होते लू का कहर देखने को मिल रहा है। कुछ लोगों का मानना है कि गर्मी में जेब में प्याज रखने से लू नहीं लगती है।
Source: pexels
लेकिन, जेब में प्याज रखने से क्या वाकई में लू से बचा जा सकता है? लेकिन आपको बता दें, जेब में प्याज रखने से लू से बचाव नहीं होता है। यह धारणा एक मिथक है जिसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है।
Source: pexels
हालांकि प्याज को खाकर लू से बचाव किया जा सकता है। आयुर्वेद के मुताबिक, प्याज में क्वेरसेटिन नाम का एक केमिकल होता है, जो हिस्टामाइन को ब्लॉक करने का काम करता है। इसकी भूमिका लू से बचाने में होती है।
Source: pexels
प्याज में सोडियम और पोटेशियम भी भरपूर मात्रा में होते है जो डिहाइड्रेशन में काफी मददगार होते हैं। ऐसे में गर्मियों में प्याज को अपने आहार का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए। ये शरीर को बाहर के तापमान के प्रभाव से बचाने में मदद करता है।
Source: pexels
इसके अलावा गर्मियों में लू से बचने के लिए जितना हो सके उतना पानी पीना चाहिए। पानी पीना अपनी आदत बनाएं। दिन भर में कम से कम 3-4 लीटर पानी पीना चाहिए।
Source: pexels
लू से बचने के लिए आप रोजाना अपनी डाइट में संतरा, अनानास, तरबूज, अंगूर, संतरा, खीरा जैसे फलों को भी शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा आप शरीर को ठंडक देने के लिए दही, छाछ या लस्सी का भी सेवन कर सकते हैं।
Source: pexels
लू और गर्मी से बचने के लिए कभी भी खाली पेट घर से न निकलें। ऐसा करने से लू लगने की संभावना और भी बढ़ सकती है और इसके अलावा अन्य समस्याएं भी आपको घेर सकती हैं।
Source: pexels
अगर घर से बाहर जा रहे हैं तो सफेद या लाइट कपड़े ही पहनें। डार्क कपड़ों से बचकर रहें, क्योंकि ये हीट को ज्यादा ऑब्जर्व करते हैं। जब भी धूप में निकलें तो पूरा शरीर ढक कर रखें। सर भी खुला न रखें। इसके लिए आप छाता, सूती रूमाल, सूती स्कार्फ या तौलिया साथ रखें।
Source: pexels
गर्मियों में भी स्किन करेगी ग्लो, डाइट में जरूर शामिल करें ये फल