Jan 12, 2024

पता है कड़ाके की ठंड में भी कैसे बिना कपड़ों के रह लेते हैं नागा साधू?

Archana Keshri

नागा साधु बिना कपड़ों के नग्न अवस्था में भगवान की भक्ति में लीन रहते हैं। चाहे कितनी भी ठंड क्यों न हो, ये साधु कभी कपड़े नहीं पहनते।

Source: express-archives

अब आप सोच रहे होंगे कि कड़ाके की ठंड में तो आम लोगों की हालत काफी खराब हो जाती है, तो फिर नागा साधु ऐसे मौसम में बिना कपड़ों के कैसे जिंदा रहते हैं।

Source: express-archives

दरअसल, नागा साधू बनने के लिए प्रक्रिया काफी कठिन और लम्बी होती है। इस प्रक्रिया में 12 साल तक का समय भी लग जाता है।

Source: express-archives

नागा साधु बनने के लिए एक व्यक्ति को कई सारी परीक्षाओं से गुजरना होता है। इन सभी परीक्षाओं में कपड़ों का त्यागना भी शामिल है।

Source: express-archives

ये साधु लंबे समय तक योग और तपस्या करते हैं जिससे इनके शरीर पर प्रकृतिक चीजों का असर नहीं पड़ता है। इसके साथ ही वे लोग अपने शरीर पर धूनी या भस्म लपेटकर घूमते हैं।

Source: express-archives

नागा साधु अपने विचारों और खानपान पर भी संयम रखते हैं। वह शरीर को गर्म रखने के लिए योग करते हैं।

Source: express-archives

योग के जरिए वे अपने इंद्रियों और शरीर पर काबू पा लेते हैं, जिससे उन्हें ज्यादा गर्मी और सर्दी का अहसास नहीं होता है।

Source: express-archives

इसके पीछे यह तथ्य भी दिया गया है कि मानव शरीर इस तरह से बना है कि आप जिस वातावरण में उसे ढालेंगे शरीर उसी के अनुसार ढल जाएगा।

Source: express-archives

कामयाब बना सकते हैं स्वामी विवेकानन्द के ये अनमोल विचार