Jun 23, 2024

ब्रेड को फ्रिज में रखना सही है या गलत? क्या आप भी आज तक कर रहे थे ये गलती?

Archana Keshri

गर्मियों में खाने-पीने की चीजें बहुत जल्दी खराब हो जाती है, ऐसे में इन्हें फ्रेश रखने के लिए हम इन्हें फ्रिज में रख देते हैं। लेकिन किचन में इस्तेमाल होने वाली ऐसी कई चीजें है जिन्हें कभी भी फ्रिज में नहीं रखनी चाहिए।

Source: pexels

किचन में सबसे इस्तेमाल होने वाली चीजों में से एक ब्रेड भी है, जो नाश्ते से लेकर शाम के स्नैक्स तक में यूज की जाती है। वहीं, ब्रेड की मदद से कई स्वादिष्ट व्यंजन भी बनाये जाते हैं।

Source: pexels

ब्रेड की शेल्फ लाइफ कम होती है, इसलिए अक्सर हम बाजार से लाकर या फिर बची हुई ब्रेड को फ्रिज में रख देते हैं और सोचते हैं कि फ्रिज में रखने से ब्रेड ज्यादा समय तक ताजा रहेगी और खराब नहीं होगी।

Source: pexels

लेकिन आपको बता दें कि ब्रेड को स्टोर करने के लिए फ्रिज सबसे खराब जगह है। ब्रेड आमतौर पर पानी, मैदा और यीस्ट से बनती है। अगर इसे ठीक से स्टोर नहीं किया जाता है या बहुत दिनों तक स्टोर किया जाता है, तो इसमें फंगस लगने और बासी होने का खतरा होता है।

Source: pexels

वहीं, ब्रेड में स्टार्च होता है और अगर इसे हम फ्रिज में रखते हैं तो स्टार्च रिअरेंज होता है और क्रम्ब फर्म हो जाता है। इससे ब्रेड में फफूंद तो नहीं लगती, मगर यह जल्दी सूख जाता है।

Source: pexels

ब्रेड की खुशबू और उसका फ्लेवर एक खास कंपाउंड के कारण आता है और अगर आप ब्रेड को फ्रिज में रख देते हैं तो ये कंपाउंड दब जाते हैं और ब्रेड ब्लैंड लगने लगती है। साथ ही इसका फ्लेवर भी जल्दी खत्म हो जाता है।

Source: pexels

ब्रेड ज्यादा समय तक ताजा बनी रहे इसके लिए उसे कमरे के तापमान पर ही नमी से दूर रखना चाहिए। इसे स्टोर करने से पहले अच्छी तरह सील करना भी बहुत जरूरी है। इस तरह से हम ब्रेड को दो दिन बिना खराब हुए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Source: pexels

एक बार ब्रेड का पैकेट खुलने के बाद आप इसे ब्रेड बॉक्स या किसी अन्य प्लास्टिक बैग या रैप में अच्छी तरह से लपेट सकते हैं और फिर इसे एल्युमिनियम फॉयल से ढक सकते हैं। ऐसा करने से ब्रेड की ताजगी और शेल्फ लाइफ भी बनी रहेगी। ध्यान रखें कि ब्रेड एक्सपायरी डेट के साथ आती हैं। इसलिए, दी गई डेट के अंदर ही इसका सेवन करें।

Source: pexels

भुना या कच्चा, जानें कौन सा मखाना है ज्यादा सेहतमंद