Source:  Pexel

मिर्च से जलने पर करें ये खास उपाय

Source:  Pexel

घरेलू उपचार

क्या आपने कभी हरी या लाल मिर्च काटी है और फिर आपके हाथों में जलन हुई है? अगर हां, तो यहां जानें मिर्च से जलने पर आपको क्या करना चाहिए -

Source:  Pexel

नींबू

मिर्च काटते वक़्त जब हाथों में तेज़ जलन हो तो आप अपने हाथो पर नींबू का रस जरूर से लगा लें इससे आपका जलन कम हो जाएगा।

Source:  Pexel

बर्फ का टुकड़ा

मिर्च से होने वाली स्किन में जलन को रोकने के लिए आप तुरंत बर्फ के टुकड़ों का उपयोग कर सकते हैं। ये आपके हाथों की जलन को तुरंत ही दूर हो जाएगी।

Source:  Pexel

कच्चा दूध

मिर्च से जलन के लिए कच्चा दूध भी एक खास उपाय है, अगर आप अपने हाथों में कच्चे दूध को थोड़ी देर रखेंगे तो आपकी ये जलन बहुत जल्द दूर हो सकती है।

Source:  Pexel

एलोवेरा

मिर्च से जलन होने पर हाथो में एलोवेरा या एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

शहद

मिर्च से जलने पर हाथों को धो कर शहद की परत लगाए। ऐसे करने से त्वचा की जलन कम हो जाएगी।

Source:  Pexel

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें