Sep 26, 2022
Priya Sinha
रविवार के दिन तुलसी को बिना छुए दूध चढ़ाएं और साथ ही घी का दीपक भी जलाएं। इस उपाय से आपके घर में मां लक्ष्मी का वास होगा और सुख-शांति हमेशा बनी रहेगी।
क्या आप जानते हैं कि तुलसी मंगल ग्रह के साथ जुड़ी हुई है इसलिए इसके एक पत्ते को अपने पर्स में और एक पत्ते को अपने घर की तिजोरी में रखें। इस उपाय से पैसों की कमी कभी नहीं होगी।
तुलसी के पत्ते को तीन दिनों तक पानी में रखें रहे और फिर उस पानी को अपनी दुकान या फिर जहां काम करते हैं वहां छिड़क दें। इस उपाय को करने से आपके व्यापार में वृद्धि होगी।
शनिवार के दिन गेहूं में 100 ग्राम काले चने, 11 तुलसी के पत्ते और दो केसर के धागे मिलाकर चक्की में पिसवाने के लिए दे आएं। इस उपाय को करने से आर्थिक समृद्धि बढ़ती है।
अगर आपका काफी लंबे समय से नौकरी में प्रमोशन रूका हुआ है तो गुरुवार के दिन तुलसी के पौधे को पीले कपड़े में बांधकर अपने काम वाली जगह पर रख दें। इस उपाय को करने से आपको प्रमोशन जरूर मिलेगा।
अगर आपके परिवार में किसी को बुरी नजर बहुत जल्दी लग जाती है तो ऐसे में आप अपनी मुट्ठी में 7 तुलसी के पत्ते और 7 काली मिर्च लें और फिर 21 बार ऊपर से नीचे तक ओम नमों भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र बोलते हुए वार लें और फिर तलवों को झाड़ दें।
रात को सोने के समय अपने तकिए के नीचे 5 तुलसी के पत्ते रखकर सोएं। इस उपाय को करने से हर तरह की निगेटिविटी दूर हो जाएगी।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें