ब्रेकअप के बाद ना करें ये 7 गलतियां

Source: Freepik

Sep 06, 2022

Priya Sinha

Source: Freepik

रिबाउंड रिलेशनशिप

अगर आपका ब्रेकअप हुआ है तो आप रिबाउंड रिश्ता के चक्कर में ना पड़े क्योंकि इससे आप गलत च्वॉइस में भी फंस सकते हैं।

Source: Freepik

क्लोजर टॉक

इसमें आप एक-दूसरे से माफी मांग सकते हैं और कड़वी यादों को भुलाने की कोशिश कर सकते हैं।

Source: Freepik

स्टॉकिंग

कुछ लोग ब्रेकअप हो जाने के बाद भी सोशल मीडिया पर अपने पार्टनर को स्टॉकिंग करते रहते हैं जो कि गलत है।

Source: Pexel

दुख दिखाना

सोशल मीडिया पर हमेशा सैड पोस्ट करना और अपने दुख को जगजाहिर करना भी गलत है।

Source: Freepik

अलग कर लेना

खुद को एक कमरे में बंद कर लेना और हफ्तों तक किसी से बात ना करना या मिलना नहीं।

Source: Freepik

बदला लेना

ब्रेकअप के बाद अपने एक्स से बदला लेना भी गलत है।

Source: Pexel

खुद पर दोष

कई बार लोग ब्रेकअप के बाद खुद को दोषी ठहराते हैं जो कि गलत है क्योंकि ये आपको नेगेटिव जोन में ले जाता है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

अपने फेवरेट कलर से जानिए पर्सनैलिटी का राज