Jan 21, 2025

माइक्रोवेव में गलती से भी गर्म न करें ये 5 फूड आइटम

Shreya Tyagi

कई बार खाना बनाने पर ये बच जाता है, ऐसे में लोग इसे बाद के लिए उठाकर रख देते हैं।

Source: freepik

अब, रखे हुए खाने को लोग दोबारा गर्म करके खाना पसंद करते हैं और इसके लिए भी माइक्रोवेव का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं।

Source: freepik

हालांकि, आपको बता दें कि कुछ फूड आइटम्स ऐसे भी होते हैं, जिन्हें माइक्रोवेव में बनाना या रीहीट करना बेहद हानिकारक हो सकता है। यहां हम आपको 5 ऐसे ही फूड्स के बारे में बता रहे हैं।

Source: freepik

अंडा

आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि अंडे को माइक्रोवेव में रखने या उबालने से अंडा फट सकता है, जिससे बड़ी दुर्घना हो सकती है। माइक्रोवेव में रखने से अंडे के सफेद भाग में भाप और दबाव बनता है। ऐसे में जब अंडे को काटा जाता है तो उसमें विस्फोट हो सकता है, जिससे आपकी स्किन झुलस सकती है। इससे अलग दवाब बढ़ने पर ये माइक्रोवेव के अंदर भी फट सकता है।

Source: freepik

मक्खन और तेल

माइक्रोवेव में मक्खन और तेल को कभी गर्म न करें। ऐसा करने से मक्खन और तेल जल्दी जल सकते हैं, जिससे हानिकारक धुएं का उत्पादन हो सकता है, साथ ही माइक्रोवेव में ब्लास्ट भी हो सकता है।

Source: freepik

चावल

कई हेल्थ रिपोर्ट्स बताती हैं कि चावल को माइक्रोवेव में गर्म करने से उसमें बैसिलस सेरेस नामक बैक्टीरिया बढ़ सकते हैं। इससे फ़ूड पॉइज़निंग हो सकती है।

Source: freepik

चिकन

कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि जब चिकन को रेफ्रिजरेटर में रखा जाता है और फिर इसे दोबारा माइक्रोवेव में गर्म किया जाता है, तो मीट में फैट का ऑक्सीकरण हो सकता है, जिससे इसका केमिकल स्ट्रक्चर पूरी तरह बदल जाता है।

Source: freepik

ब्रोकली

इन सब से अलग कई हेल्थ रिपोर्ट्स बताती हैं कि ब्रोकली को माइक्रोवेव में गर्म करने से उसके पोषक तत्व नष्ट हो सकते हैं, साथ ही कुछ मामलों में ये हानिकारक भी हो सकती है। ऐसे में ब्रोकली को माइक्रोवेव में गर्म करने से बचें।

Source: freepik

Weight Loss Diet पर शुगर क्रेविंग को कम कैसे करें?