Apr 24, 2024
गर्मी में दही का सेवन करने से बॉडी हाइड्रेट रहती है।
Source: freepik
आयुर्वेद के अनुसार दही में पाचन को स्ट्रांग बनाने वाले और कब्ज को दूर करने वाले गुण मौजूद हैं।
Source: freepik
आयुर्वेद के मुताबिक दही का सेवन दिन के खाने में करना चाहिए। रात में दही का सेवन कफ,सर्दी जुकाम को बढ़ा सकता है।
Source: freepik
आयुर्वेद के मुताबिक दही की तासीर ठंडी और प्याज गर्म तासीर की सब्जी है। गर्म और ठंडे का कॉम्बिनेशन स्किन से जुड़ी बीमारियों को बढ़ा सकता है।
Source: freepik
दही के साथ दूध का सेवन भूलकर भी नहीं करें। आयुर्वेद के मुताबिक दही और दूध का कॉम्बिनेशन डायरिया, एसिडिटी और गैस का कारण बन सकता है।
Source: freepik
अक्सर लोग गर्मी में दही के साथ फ्रूट्स मिक्स करके खाते हैं। दही खट्टा और फल मीठे होते हैं। दो विपरीत प्रवृत्ति के फूड्स का सेवन बॉडी के लिए टॉक्सिक होता है।
Source: freepik
दही के साथ घी का सेवन भूलकर भी नहीं करें। दही और घी का कॉम्बिनेशन पाचन को स्लो कर सकता है।
Source: freepik
दही का सेवन मछली के साथ भूलकर नहीं करना चाहिए। इससे अपच,पेट से संबंधित समस्याएं पैदा हो सकती हैं।
Source: freepik
गर्मी में पानी से लबालब भरे इस फल का करें सेवन, Hot Summer से होगा बचाव, बॉडी को मिलेंगे 6 फायदे