Jun 24, 2025
केले से आप फेस पैक को घर पर ही आसानी से तैयार कर सकते हैं।
एक पका हुआ केला लें और इसको सही से मैश करें।
केले को एक बाउल में अच्छे से मैश करें, जिससे इसमें कोई गांठ न बचे।
एक चम्मच शुद्ध शहद मिलाएं। यह एंटी-बैक्टीरियल होता है और त्वचा को मॉइस्चर देता है।
एक चम्मच दही मिलाने से फेस मास्क और भी कूलिंग और पोषण देने वाला बन जाता है।
गुलाबजल की कुछ बूंदें मिलाएं। इससे स्किन को ताजगी और खुशबू मिलती है। अब आप इसमें सभी चीजों को मिक्स करें और एक स्मूथ पेस्ट तैयार करें।
मास्क लगाने से पहले चेहरा अच्छे से क्लीन करें ताकि धूल-मिट्टी न रहे।
तैयार पेस्ट को ब्रश या हाथों से पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। जब तक मास्क सूख न जाए, तब तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें। मास्क सूखने के बाद आप साफ पानी से चेहरा को धो लें और हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं।
फेसवॉश के दौरान न करें ये गलतियां