DIWALI 2022: घर की सफाई में भूलकर भी ना फेंके ये 5 चीज़ें, मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज़

Source: Unsplash

Oct 12, 2022

Priya Sinha

Source: Pexel

साफ-सफाई

24 अक्टूबर, 2022 को पूरे देश में दीपावली का पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में घरों साफ-सफाई के दौरान कुछ ऐसी खास चीजें हैं जिन्हें खराब समझकर हमें बाहर नहीं फेंकना चाहिए, कहते हैं ऐसा करने से घर की लक्ष्मी चली जाती है। 

Source: Unsplash

शंख-कौड़ी

दिवाली की सफाई के दौरान पूजा के सामान में अगर पुराना शंख या कौड़ी मिल जाए तो इसे भूलकर भी ना फेंके क्योंकि ये दोनों चीजें मां लक्ष्मी का प्रतीक हैं।

Source: Freepik

झाड़ू

झाडू का संबंध मां लक्ष्मी से है और इसलिए शास्त्रों के अनुसार टूटी झाड़ू घर में रखने से नकारात्मकता आती है, और अगर आपको झाड़ू फेंकना ही है तो गलती से शुक्रवार या गुरुवार के दिन ऐसा ना करें क्योंकि ऐसा करने पर घर की बरकत चली जाती है।

Source: Freepik

लाल कपड़ा

कपड़ों की अलमारी से अगर कोई पुराना कोरा लाल कपड़ा मिले तो इसे फेंकने की बजाय संभाल कर रखें, क्योंकि ये सौभाग्य का प्रतीक होता है औरइससे मां लक्ष्मी की कृपा सदा बनी रहती है।

Source: Unsplash

पुराने सिक्के

अक्सर सफाई के समय किसी पर्स या पेटी में पुराने सिक्के मिल जाते हैं जो शायद आज के दौर में जरूर इस्तेमाल में ना आए लेकिन इनके घर में होने से मां लक्ष्मी का वास जरूर से होता है।

Source: Pexel

मोरपंख

दीपावली की सफाई में अगर मोरपंख मिल जाए तो इसे शुभ माना जाता है क्योंकि मोरपंख श्रीहरि के अवतार श्रीकृष्ण को बहुत प्रिय है। इसलिए मोरपंख को गलती से भी कचरे में ना डालें।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

DIWALI 2022: मां लक्ष्मी को करना है खुश तो दीपावली से पहले घर से निकाल दें ये चीज़ें