Apr 05, 2025

दांतों को चमकदार और मजबूत बनाने वाले 8 सुपरफूड्स, कैविटी से भी मिलेगा छुटकारा

Archana Keshri

एक खूबसूरत मुस्कान न सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ाती है, बल्कि यह आपके संपूर्ण स्वास्थ्य का भी संकेत होती है। दांतों और मसूड़ों की सेहत बनाए रखने के लिए जहां नियमित ब्रशिंग और फ्लॉसिंग जरूरी है, वहीं आपकी डाइट भी इसमें अहम भूमिका निभाती है।

कुछ फूड ऐसे होते हैं जो दांतों को प्राकृतिक रूप से मजबूत और चमकदार बनाने में मदद करते हैं, साथ ही कैविटी से भी बचाते हैं। आइए जानते हैं ऐसे 8 सुपरफूड्स के बारे में:

पनीर (Cheese)

पनीर कैल्शियम से भरपूर होता है, जो दांतों की इनेमल (enamel) को मजबूत बनाता है। साथ ही यह मुंह की एसिडिटी को कम करता है, जिससे दांतों में सड़न (Tooth Decay) का खतरा घटता है।

हरी पत्तेदार सब्जियां (Leafy Greens)

पालक, मेथी, सरसों और केल जैसी सब्जियों में कैल्शियम, फोलिक एसिड और कई विटामिन्स पाए जाते हैं जो मसूड़ों को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं और दांतों को मजबूत बनाते हैं।

सेब (Apples)

सेब खाने से दांतों पर जमा प्लाक साफ होता है। इसके रेशेदार गुण चबाते समय दांतों को हल्के-फुल्के तरीके से साफ करते हैं और लार (saliva) का निर्माण बढ़ाते हैं, जो बैक्टीरिया को धोने में सहायक है।

गाजर (Carrots)

कच्ची गाजर में फाइबर और विटामिन A भरपूर मात्रा में होता है। यह दांतों और मसूड़ों के लिए फायदेमंद होती है और लार का उत्पादन भी बढ़ाती है।

दही (Yoghurt)

दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स (अच्छे बैक्टीरिया) और कैल्शियम दांतों व मसूड़ों को मजबूत बनाते हैं और मुंह में खराब बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते हैं।

मेवे (Nuts)

बादाम, काजू और अखरोट जैसे मेवे मिनरल्स से भरपूर होते हैं। ये न सिर्फ दांतों को आवश्यक पोषण देते हैं, बल्कि चबाने से लार भी बनती है जो दांतों को साफ और एसिड को न्यूट्रल करती है।

ग्रीन टी (Green Tea)

ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो मुंह में सूजन कम करते हैं और बैक्टीरिया के विकास को रोकते हैं। इससे सांस भी ताजी बनी रहती है।

पानी (Water)

पानी दांतों का सबसे प्राकृतिक क्लीनर है। यह खाने के कणों और बैक्टीरिया को धोता है, मुंह को हाइड्रेटेड रखता है और लार के संतुलन को बनाए रखता है।

Happy Ram Navami 2025: रामनवमी पर अपनों को भेजें बधाई संदेश