धरती पर जीवन के लिए पानी बहुत जरूरी है। आपने यह तो सुना ही होगा 'जल ही जीवन' है। मनुष्य का जीवन, प्रकृति और जीव-जंतु पानी पर ही निर्भर हैं। अगर पानी न हो तो धरती पर जीवन संभव नहीं है।
वहीं इंसान को स्वस्थ रहने के लिए साफ पानी पीना जरूरी है। आमतौर पर लोग बीमारियों से बचने के लिए फिल्टर्ड पानी का सेवन करना बेहतर मानते हैं।
काफी हद तक फिल्टर्ड पानी स्वास्थ के लिए सही भी माना गया है। लेकिन कहते हैं ना कि हर चीज के दो पहलू होते हैं।
एक तरफ लोग स्वस्थ रहने के लिए वॉटर प्यूरीफायर से फिल्टर किए हुए पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन फिल्टर पानी आपको शारीरिक रूप से कमजोर बना कर बीमारियों का खतरा भी पैदा करता है।
चलिए आपको बताते हैं कि फिल्टर्ड पानी का सेवन सेहत के लिए कितना फायदेमंद और कितना हानिकारक हो सकता है।
बता दें, पानी न सिर्फ शरीर को हाइड्रेट रखता है, बल्कि इसमें घुले कई विटामिन और मिनरल्स आपकी सेहत के लिए बेहद जरूरी होते हैं।
वहीं, जब पानी को फिल्टर किया जाता है तो उसकी अशुद्धियों के साथ-साथ कई माइक्रोन्यूट्रिएंट यानी विटामिन और मिनरल्स भी नष्ट हो जाते हैं, जिससे शरीर को पूरा फायदा नहीं मिल पाता है।
शरीर में माइक्रोन्यूट्रिएंट की कमी होने से शरीर में कई तरह की समस्याएं होने का डर रहता है। इसकी कमी से इम्यूनिटी भी कमजोर हो सकती है।
माइक्रोन्यूट्रिएंट की कमी के कारण हड्डियां कमजोर होने और दिल, डायबिटीज व अन्य अंगों से जुड़ी समस्याएं होने का खतरा हो सकता है।
मार्केट में मौजूद ज्यादातर वॉटर प्यूरीफायर की प्लेट में लेड का इस्तेमाल होता है। लेड सेहत के लिए काफी खतरनाक होते हैं। अगर ऐसे वॉटर प्यूरीफायर से पानी फिल्टर किया जा रहा है तो इससे कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।
हालांकि मार्केट में कुछ ऐसे भी वॉटर प्यूरीफायर मौजूद है जो फिल्टर की प्रक्रिया में जरूरी मिनरल्स को बनाए रखते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने घर में फिल्टर लगवाने जा रहे हैं तो पहले उसकी क्वालिटी और निर्देशों जान लें। इसके अलावा आप शुद्ध पानी पुराने तरीकों से उबालकर भी पी सकते हैं।