Valentines Day: इन नेताओं ने इश्क में तोड़ डाली जाति-धर्म की दीवार
Feb 14, 2023Suneet Kumar Singh
Source: Dimple Yadav fb
देश के कई चर्चित राजनेता ऐसे हैं जिन्होंने जाति धर्म की दीवार तोड़ शादी रचाई है। आइए जानते हैं उनके नाम:
Source: Sachin Pilot fb
Akhilesh Yadav:अखिलेश यादव ने डिंपल से लव मैरिज की है। डिंपल राजपूत परिवार से हैं। डिंपल से शादी के लिए अखिलेश यादव को परिवार में काफी पापड़ बेलने पड़े थे।
Source: Dimple Yadav fb
Tejashwi Yadav:तेजस्वी यादव ने भी इंटरफेथ लव मैरिज की है। तेजस्वी की पत्नी राजश्री का असली नाम रेचल है। रेचल ईसाई परिवार की हैं।
Source: Tejashwi Yadav Insta
Source: Tejashwi Yadav Insta
Shahnawaz Hussain:शाहनवाज हुसैन की पत्नी रेनू हिंदू परिवार से हैं। दोनों की पहली मुलाकात दिल्ली में डीटीसी की बस में हुई थी।
Photo: Shahnawaz Hussain fb
Mukhtar Abbas Naqvi:मुख्तार अब्बास नकवी ने भी हिंदू धर्म में शादी रचाई है। मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी का नाम सीमा है। सीमा पर कॉलेज के दिनों में नकवी दिल हार बैठे थे।
Photo: Mukhtar A Naqvi Twitter
Sachin Pilot:सचिन पायलट ने सारा अब्दुल्ला से शादी की है। सारा से शादी के लिए सचिन पायलट को भी काफी पापड़ बेलने पड़े थे।
Photo: Indian Express
अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें