शरीर में दिख रहे हैं Diabetes के लक्षण? इन 5 आसान टेस्ट से करें मधुमेह की जांच

Jul 07, 2023 shreya-tyagi

Source: Freepik

डायबिटीज एक गंभीर बीमारी है जो तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है।

वहीं, अगर आपको भी अपने शरीर में डायबिटीज के लक्षण दिखाई रहे हैं, तो समय रहते इसका पता लगाना बेहद जरूरी है।

ऐसे में आइए जानते हैं कि डायबिटीज की पहचान के लिए कौन-कौन से टेस्ट करवाए जाते हैं।

HbA1c टेस्ट के जरिए आप पिछले तीन महीनों के ब्लड शुगर लेवल की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

एचबीए1सी टेस्ट

फास्टिंग प्लाज्मा ग्लूकोज टेस्ट खाली पेट किया जाता है। इसके लिए व्यक्ति को करीब 8 घंटे तक भूखे रहना जरूरी होता है।

फास्टिंग प्लाज्मा ग्लूकोज टेस्ट

ये टेस्ट हाइपरग्लाइसेमिया और लो शुगर के स्तर का पता लगता है। इसे आप दिन में किसी भी समय करा सकते हैं।

रैंडम प्लाज्मा ग्लूकोज टेस्ट

पोस्टप्रैन्डियल ब्लड शुगर टेस्ट खाना खाने के दो घंटे बाद किया जाता है। इसके जरिए खाने के बाद ब्लड शुगर की मात्रा को मापा जाता है।

पोस्टप्रैन्डियल ब्लड शुगर टेस्ट

ओरल ग्लूकोज टॉलरेंस टेस्ट गर्भावस्था के दौरान डायबिटीज की स्थिति का पता लगाने के लिए किया जाता है।

ओरल ग्लूकोज टॉलरेंस टेस्ट