Apr 02, 2024

गर्मी में Diabetes कंट्रोल करना चाहते हैं तो इन 5 सीजनल फ्रूट्स का करें सेवन, कमजोरी और थकान भी होगी दूर

Shahina Noor

डायबिटीज मरीज फलों का सेवन कर सकते हैं क्या?

डायबिटीज मरीज ऐसे फलों का सेवन करें जिनका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम हो और जिनका सेवन करने से ब्लड शुगर नॉर्मल रहे।

Source: freepik

डायबिटीज में फलों का सेवन कैसे असरदार है?

डायबिटीज मरीज फलों का सेवन करते हैं तो इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग होती है,बॉडी हाइड्रेट रहती है और कई परेशानियों का उपचार भी होता है।

Source: freepik

डायबिटीज मरीज कौन से फलों का सेवन करें

जिन फलों में फाइबर भरपूर हो उन फलों का सेवन डायबिटीज मरीजों के लिए असरदार होता है।

Source: freepik

हरे केला का करें सेवन

डायबिटीज मरीज हरे केले का सेवन करें। इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स 30 होता है जो ज्यादा नहीं है।

Source: freepik

चेरी का करें सेवन

जिन लोगों का ब्लड शुगर हाई रहता है वो चेरी का सेवन करें। लाल सुर्ख चेरी मीठा खाने की क्रेविंग कंट्रोल करती है और ब्लड शुगर नॉर्मल करती है।

Source: freepik

लीची खाएं

लीची गर्मी का ऐसा फल है जो बेहद रसीला और टेस्टी होता है। डायबिटीज मरीज गर्मी में सीमित मात्रा में इस रसीले फल को खाएं सेहत को फायदा होगा।

Source: freepik

नाशपाती खाएं

फाइबर से भरपूर नाशपाती का सेवन सेहत को बहुत फायदा पहुंचाता है और ब्लड शुगर भी नॉर्मल रखता है।

Source: freepik

सेब खाएं

जिन लोगों की ब्लड शुगर हाई रहती है वो सेब का सेवन करें। सेब का सेवन करने से बॉडी को पोषक तत्व मिलते हैं,बॉडी की कमजोरी और थकान भी दूर होती है।

Source: freepik

एक्सरसाइज से कितनी देर पहले कुछ खाना सही है और प्री वर्कआउट में क्या खाएं? यहां जानें