Feb 23, 2024
बीते सालों में डायबिटीज एक खतरनाक बीमारी बनकर सामने आई है। खासकर भारत में डायबिटीज के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ी है।
Source: freepik
अब, क्योंकि डायबिटीज एक लाइलाज बीमारी है, ऐसे में एक्सपर्ट्स मधुमेह रोगियों को खासकर अपने खानपान का ख्याल रखने की सलाह देते हैं।
Source: freepik
कुछ चीजों का थोड़ी मात्रा में सेवन भी उन्हें गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। इतना ही नहीं, जो चीजें आम लोगों के लिए फायदेमंद होती हैं, उनमें से कई चीजों का सेवन मधुमेह रोगियों के लिए बेहद हानिकारक साबित हो सकता है।
Source: freepik
जैसे-आमतौर पर ड्राईफ्रूट्स खाने से सेहत को कई लाभ मिलते हैं। एक्सपर्ट्स भी लोगों को मेवों को डाइट का हिस्सा बनाने की सलाह देते हैं।
Source: freepik
हालांकि, कुछ खास मेवों का सेवन मधुमेह रोगियों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। यहां हम आपको ऐसे ही 2 ड्राईफ्रूट के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें एक्सपर्ट्स मधुमेह रोगियों को अधिक न खाने की सलाह देते हैं।
Source: freepik
लिस्ट में पहला नाम आता है छुहारे का। छुहारे फाइबर से भरपूर होते हैं, जो डायबिटीज में फायदेमंद हो सकते हैं। हालांकि, इसमें शुगर और कैलोरी की मात्रा काफी अधिक होती है।
Source: freepik
एक्सपर्ट्स मधुमेह रोगियों को ज्यादा मात्रा में छुहारे न खाने की सलाह देते हैं। खासकर खाने के बाद छुहारे खाने से ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ सकता है, जो डायबिटीज रोगियों के लिए खतरनाक है।
Source: freepik
इससे अलग किशमिश का ज्यादा मात्रा में सेवन भी मधुमेह रोगियों के लिए हानिकारक हो सकता है। किशमिश में भी प्रति 100 ग्राम 3.3 से 4.5 ग्राम फाइबर मौजूद होता है, हालांकि इसमें शुगर भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है।
Source: freepik
किशमिश में फ्रुक्टोज और ग्लूकोज की मात्रा अधिक होती है। ऐसे में डायबिटीज पेशेंट किशमिश के अधिक सेवन से भी बचें।
Source: freepik
महिलाओं में क्यों होती है एंडोमेट्रियोसिस की बीमारी? कैसे करें लक्षणों की पहचान