Mar 12, 2024
बीते कुछ सालों में डायबिटीज एक तेजी से उभरती हुई बीमारी बनकर सामने आई है। दुनिया भर में आए दिन इससे पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है।
Source: freepik
डायबिटीज एक मेटाबोलिक विकार है, जिसमें शरीर या तो पर्याप्त इंसुलिन नहीं बना पाता है या फिर जो इंसुलिन बनाता है, उसका प्रभावी ढंग से उपयोग नहीं हो पाता है। ऐसे में व्यक्ति का ब्लड शुगर लेवल हाई होने लगता है।
Source: freepik
Source: freepik
इसी कड़ी में यहां हम आपको 6 ऐसे मसालों के बारे में बता रहे हैं, जिनका नियमित सेवन ब्लड शुगर लेवल बढ़ने से रोकर डायबिटीज पर काबू पाने में मददगार हो सकता है।
Source: freepik
दालचीनी ब्लड लिपिड लेवल में सुधार करने की अपनी क्षमता के लिए जानी जाती है। कई शोध के नतीजे बताते हैं कि दालचीनी एचडीएल कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने के साथ-साथ एलडीएल कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स को कम करने में मदद कर सकती है। ऐसे में आप दालचीनी को अपनी डेली डाइट का हिस्सा बना सकते हैं।
Source: freepik
लौंग में एंटीसेप्टिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एनाल्जेसिक और पाचन स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाले गुण मौजूद होते हैं, जो रक्त शर्करा यानी ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रण में रखने में भी मददगार होते हैं। साथ ही लौंग का सेवन इंसुलिन उत्पादन को बढ़ावा देने में भी असरदार माना जाता है। ऐसे में आप लौंग को नियमित सेवन कर सकते हैं।
Source: freepik
इन सब से अलग अदरक कोर्टिसोल के उत्पादन को कम करने में मददगार है। कोर्टिसोल एक ऐसा स्ट्रेस हार्मोन है, जो पेट के आस-पास फैट जमा करने के लिए जिम्मेदार होता है। ऐसे में अदरक का सेवन वेट लॉस करने में आपकी मदद कर सकता है।
Source: freepik
लहसुन में एलिसिन नामक एक बायोएक्टिव यौगिक पाया जाता है, जो पैनक्रिएटिक बीटा सेल के स्राव को प्रभावित करता है, जिससे इंसुलिन बेहतर ढंग से काम कर पाता है और इस तरह आपका ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल में रहता है।
Source: freepik
मेथी दाना में ओमेगा 3 फैटी एसिड, कैल्शियम, आयरन और बीटा केरोटिन जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो बेस्ट मिल्क सप्लाई को बढ़ाने में मददगार हैं। ऐसे में आप रातभर भीगे हुए मेथी दाना का सेवन कर सकती हैं।
Source: freepik
इन सब से अलग हल्दी को डाइट का हिस्सा बनाएं। हल्दी में करक्यूमिन नामक एक तत्व पाया जाता है, जो रक्त में ग्लूकोज के स्तर को कंट्रोल करने के साथ-साथ मधुमेह से संबंधित अन्य जटिलताओं को भी कम कर सकता है। ये शरीर में सूजन पैदा करने वाले कुछ एंजाइमों के प्रभाव को रोकता है और शुगर मेटाबोलिज्म को तेज करता है, जिससे पीड़ित को राहत मिलती है।
Source: freepik
Ramadan 2024: रमजान में न करें ये गलतियां, टूट सकता है रोजा