Source: politicianofindia/insta
Oct 13, 2022
Priya Sinha
Source: Freepik
धनतेरस के साथ ही दीपावली का पर्व शुरू हो जाता है। इस बार धनतेरस 22 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस खास दिन वास्तु शास्त्र में बताई गई कुछ उपायों को जरूर से अपनाएं –
Source: Freepik
धनतेरस के दिन मुख्य द्वार में दोनों ओर स्वास्तिक का चिन्ह जरूर से लगाएं। जान लें कि ये मां लक्ष्मी का प्रतीक चिन्ह माना जाता है और इस तरह के चिन्ह बनाने से मां लक्ष्मी का आगमन होता है।
Source: theyellowrabbit.krittika/insta
धनतेरस से लेकर भैया दूज तक घर के मुख्य द्वार में आम, अशोक आदि का बंदनवार जरूर से लगाएं क्योंकि इससे मां लक्ष्मी जरूर प्रसन्न होकर घर में आगमन करती हैं।
Source: Freepik
धनतेरस के दिन घर के मुख्य द्वार में मां लक्ष्मी के प्रतीकात्मक चरण जरूर से लगाएं। ध्यान रहें कि मुख्य द्वार में मां लक्ष्मी के इस तरह से चरण लगाएं कि बाहर से अंदर जाते हुए प्रतीत हो।
Source: Pexel
धनतेरस के दिन से ही रोजाना मुख्य द्वार के बाएं ओर घी का दीपक जरूर से जलाएं। इसे बाहर की ओर मुख करके रखें।
Source: Freepik
घर के मुख्य द्वार में साफ सुथरा करके मनी प्लांट का पौधा जरूर रखना चाहिए। धनतेरस के दिन सुबह से लेकर शाम तक बाहर रखें। इसके बाद घर के अंदर रख दें।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें