गर्मी में टंकी का पानी ठंडा रखने का देसी जुगाड़

मार्च शुरू होती ही देश के कई राज्यों में तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगी है। अप्रैल-माई आते-आते गर्मी बढ़ जाती है।

मार्च शुरू होती ही देश के कई राज्यों में तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगी है। अप्रैल-माई आते-आते गर्मी बढ़ जाती है।

लेकिन इस गर्मी आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इन देसी जुगाड़ के जरिए टंकी के पानी को भीषण गर्मी में भी ठंडा रख सकते हैं।

गीला बोरा रखें

टंकी के पानी को ठंडा रखने के लिए उसके ऊपर गीला बोरा रखें। इससे पानी ठंडा रहेगा।

एल्युमिनियम फॉयल का कमाल

गर्मी के मौसम में टंकी के पानी को ठंडा रखने के लिए एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। टंकी को एल्युमिनियम फॉयल से ढक देने से सूरज की गर्मी अंदर नहीं पहुंच पाती है जिससे पानी ठंडा रहता है।

पेंट करें

टंकी के पानी को ठंडा रखने के लिए इसे हल्के रंग से पेंट कर सकते हैं।

घास और मिट्टी

छत पर रखी टंकी के चारों ओर घास और गीली मिट्टी डाल देने से गर्मी कम हो जाती है जिससे पानी ठंडा रहता है।

शेड्स

टंकी को ऐसी जगह रखें जहां पर सीधे सूरज की रोशनी न पड़े। या फिर उसके ऊपर शेड्स लगा सकते हैं। इससे उसपर सीधी धूप नहीं पड़ेगी और पानी डंठा रहेगा।