Mar 23, 2025

गर्मी में टंकी का पानी ठंडा रखने का देसी जुगाड़

Vivek Yadav

मार्च शुरू होती ही देश के कई राज्यों में तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगी है। अप्रैल-माई आते-आते गर्मी बढ़ जाती है।

Source: express-archives

मार्च शुरू होती ही देश के कई राज्यों में तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगी है। अप्रैल-माई आते-आते गर्मी बढ़ जाती है।

Source: pexels

लेकिन इस गर्मी आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इन देसी जुगाड़ के जरिए टंकी के पानी को भीषण गर्मी में भी ठंडा रख सकते हैं।

Source: freepik

गीला बोरा रखें

टंकी के पानी को ठंडा रखने के लिए उसके ऊपर गीला बोरा रखें। इससे पानी ठंडा रहेगा।

Source: pexels

एल्युमिनियम फॉयल का कमाल

गर्मी के मौसम में टंकी के पानी को ठंडा रखने के लिए एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। टंकी को एल्युमिनियम फॉयल से ढक देने से सूरज की गर्मी अंदर नहीं पहुंच पाती है जिससे पानी ठंडा रहता है।

Source: freepik

पेंट करें

टंकी के पानी को ठंडा रखने के लिए इसे हल्के रंग से पेंट कर सकते हैं।

Source: pexels

घास और मिट्टी

छत पर रखी टंकी के चारों ओर घास और गीली मिट्टी डाल देने से गर्मी कम हो जाती है जिससे पानी ठंडा रहता है।

Source: pexels

शेड्स

टंकी को ऐसी जगह रखें जहां पर सीधे सूरज की रोशनी न पड़े। या फिर उसके ऊपर शेड्स लगा सकते हैं। इससे उसपर सीधी धूप नहीं पड़ेगी और पानी डंठा रहेगा।

Source: express-archives

अफगानियों का फेवरेट ड्राई फ्रूट, मिलती है काले घोड़े जितनी ताकत