Source: Partha Paul
Sep 29, 2022
Priya Sinha
Source: Partha Paul
इस साल देशप्रिया पार्क दुर्गा पूजा 2022 में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। ये दक्षिण कोलकाता की सबसे पुरानी पूजाओं में से एक हैं।
Source: Partha Paul
हर साल की तरह इस बार भी ये समूह एक अनूठी थीम लेकर आया है।
Source: Partha Paul
यहां विशाल पंडालों की लाइटिंग और डेकोरेशन सबका सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन रहा है।
Source: Partha Paul
पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा समारोह के मुख्य स्थानों में से एक माना जाता है देशप्रिया पार्क। उत्सव के दौरान, ये एक जीवंत निवास में परिवर्तित हो जाता है।
Source: Partha Paul
देशप्रिया पार्क में उचित मंत्र अनुष्ठान के साथ दुर्गा पूजा को मनाया जाता है और अब ये पूजा यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में है।
Source: Partha Paul
कोलकाता की दुर्गा पूजा का अंदाज ही निराला और काफी भव्य होता है और यहां के पंडालों को देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें