Jul 05, 2024

मॉनसून में Dengue के मच्छरों से बचने के ये 4 तरीके हैं बेहद असरदार

Shahina Noor

बरसात में बढ़ सकता है इंफेक्शन

बरसात का मौसम गर्मी से राहत दिलाता है लेकिन बैक्टीरियल इंफेक्शन का जोखिम भी बढ़ाता है।

Source: freepik

बरसता में कौन-कौन से इंफेक्शन होते हैं?

गैस्ट्रोएन्टेरिटिस, डेंगू, मलेरिया, हैजा, टाइफाइड, इन्फ्लूएंजा और लेप्टोस्पायरोसिस का खतरा अधिक रहता है।

Source: freepik

बरसात में डेंगू का मच्छर कौन सी बीमारियां फैलाता है?

डेंगू एडीज मच्छरों के काटने से फैलता है, जो जीका और चिकनगुनिया जैसे वायरस भी फैला सकता हैं।

Source: freepik

बरसात में डेंगू का मच्छर कौन सी बीमारियां फैलाता है?

डेंगू एडीज मच्छरों के काटने से फैलता है, जो जीका और चिकनगुनिया जैसे वायरस भी फैला सकता हैं।

Source: freepik

डेंगू के लक्षण कौन-कौन से हैं?

तेज बुखार आना,सिरदर्द, मतली और उल्टी होना डेंगू के लक्षण हो सकते हैं।

Source: freepik

डेंगू से कैसे बचाव करें

डेंगू से बचाव करने के लिए बॉडी को ढक कर रखें। फुल स्लीव कपड़े पहनें मच्छर के काटने का खतरा कम रहेगा।

Source: freepik

इम्युनिटी को करें स्ट्रांग

मच्छरों से बचाव के लिए आप इम्युनिटी को स्ट्रांग करें। विटामिन सी से भरपूर सीजनल फल और सब्जियों का करें सेवन

Source: freepik

आप स्प्रे बोतल में सिरका और पानी भरकर रसोई में इसका छिड़काव कर सकते हैं। सिरके की महक से भी चीटियां नहीं आती हैं।

Source: freepik

घर में पानी को जमा नहीं होने दें

डेंगू मच्छर से बचाव करना है तो आप घर में कूलर में या फिर गमलों के आस-पानी पानी नहीं जमा होने दें।

Source: freepik

आंतों में फंसे मल और गंदगी को नेचुरल तरीके से निकालने के लिए 4 तरीके अपनाएं, कब्ज होगा दूर