Apr 04, 2023Suneet Kumar Singh

Source: @prettypastry11112222/insta

Delhi Metro में छोटे कपड़े पहन चर्चा में रिदम चन्ना, सोशल मीडिया में कुछ यूं आती हैं नजर

हाल ही में दिल्ली मेट्रो में बिकिनी पहनकर सफर करने के लिए एक लड़की काफी चर्चा में रही। सोशल मीडिया में कई तरह की बातें लिखी गईं।

तमाम लोगों ने इस लड़की को ट्रोल किया। कुछ ने कहा कि ये उर्फी जावेद की तरह बनना चाहती है।

ट्रोलिंग के बाद लड़की ने मीडिया से बात की। लड़की का नाम रिदम चन्ना है औऱ वह मूल रूप से पंजाब की रहने वाली है।

रिदम मॉडल बनना चाहती हैं और सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव हैं।

रिदम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी कई बोल्ड फोटोज हैं।

वह कहती हैं कि ये हमारा शरीर है और हमें हक है कि हम क्या पहनें और क्या ना पहनें।