Feb 08, 2025

विटामिन बी 12 की कमी होने पर नर्व्स में बढ़ सकती है वीकनेस , जानिए बचाव

Shahina Noor

नसों की कमजोरी होना क्या है?

नसों की कमजोरी से मतलब नर्व्स में वीकनेस होना है। बॉडी में सिर से लेकर पांव तक हर जगह नसें मौजूद हैं। ये कमजोरी पूरी बॉडी में कहीं भी हो सकती है।

Source: freepik

नसों में कमजोरी क्यों होती है?

विटामिन B12, B6, और विटामिन E की कमी से नसें कमजोर हो सकती है।

Source: freepik

नसें की कमजोरी के लक्षण

हाथों, पैरों, या उंगलियों में सुन्नपन महसूस होना। नसों में जलन या चुभन जैसा दर्द महसूस होना।

Source: freepik

नसों की कमजोरी किन अंगों को प्रभावित करती है?

नसों की कमजोरी शरीर के अलग-अलग हिस्सों को प्रभावित कर सकती है।

Source: freepik

किस तरह की डाइट नसे कमजोर करती है?

नसों में कमजोरी होने का कारण डाइट में ड्राई भोजन, क्रेंची चीजें, ठंडी चीजों का सेवन करना है।

Source: freepik

नसों का आयुर्वेदिक इलाज

नसों की कमजोरी दूर करने के लिए आप अश्वगंधा, शंखपुष्पी,ब्राह्मी,मूली और हडजोड़ और गिलोय का सेवन कर सकते हैं।

Source: freepik

नसों की कमजोरी दूर करने के लिए कैसी डाइट लें

नसों की कमजोरी दूर करने के लिए डाइट में अंडा, दूध, पनीर, नट्स, मशरूम और मटन का सेवन करें।

Source: freepik

नसों की मसाज करें

Source: freepik

हार्ट अटैक से पहले शरीर देता है ये 8 संकेत, न करें अनदेखा