Feb 23, 2024

इस विटामिन की कमी से हो सकता है लकवा, बिल्कुल ना करें लपरवाही

Archana Keshri

लकवा यानी पैरालिसिस नसों से संबंधित बीमारी है। लकवा आमतौर पर नर्वस सिस्टम में आई खामियों के कारण होता है। लकवा एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर का एक हिस्सा या पूरी तरह से काम करना बंद कर देता है।

Source: freepik

इस दौरान शरीर अचानक से अपनी नसों का कंट्रोल खो देता है और वो जिस स्थिति में होता है उसी स्थिति में रह जाता है। लकवा मारने के पीछे का एक बड़ी वजह विटामिन बी 12 की कमी हो सकती है।

Source: freepik

दरअसल, विटामिन बी 12 की कमी से शरीर के न्यूरल फंक्शन प्रभावित हो सकते हैं। विटामिन बी 12 हमारे शरीर के लिए एक महत्वपूर्ण पोषक तत्व है।

Source: freepik

विटामिन बी 12 पर ही ब्रेन सेल्स, नर्व और ब्लड सेल्स डिपेंड होते हैं। यह नर्वस सिस्टम के स्वास्थ्य, रेड ब्लड सेल के प्रोडक्सन और DNA सिन्थेसिस के लिए जरूरी है।

Source: freepik

B12 आपके शरीर को माइलिन बनाने में मदद करता है। B12 आपके शरीर को माइलिन (Mylin) बनाने में मदद करता है। यह नर्वस सिस्टम में नर्व के चारों ओर एक सुरक्षात्मक परत की तरह होता है।

Source: freepik

विटामिन B12 की कमी के कारण यह लेयर टूट जाती है, जिससे नर्व फाइबर डैमेज होने लगती है और मसल्स कमजोर होने लगते हैं। इस वजह से शरीर पर बैलेंस बनाना मुश्किल हो जाता है, चलने में दिक्कत और पेट संबंधी भी कई बीमारियां होने लगती हैं।

Source: freepik

इस विटामिन की कमी के कारण हाथों और पैरों में पिन या सुई चुभने जैसी झनझनाहट महसूस होने लगती है। शरीर के किसी भी हिस्से में सुन होना महसूस हो सकता है या सेंसिटिविटी खत्म हो सकती है। इसकी कमी सबसे ज्यादा पैरों को प्रभावित करती है।

Source: freepik

ऐसे में आपको इन सभी समस्याओं को समझना चाहिए और विटामिन बी12 की कमी से बचना चाहिए। विटामिन-बी 12 की पूर्ति के लिए डाइट में पालक, चुकंदर, आलू, मशरूम, दूध से बने उत्पाद आदि शामिल कर सकते हैं।

Source: freepik

खाली पेट इन हेल्दी सीड्स को पानी में भिगोकर खाएं, पेट की गंदगी हो जाएगी साफ