Jan 28, 2024
चेहरे की सुंदरता में होंठों का अहम रोल होता है लेकिन जब यही होंठ काले पड़ने लगते हैं, तो आपकी सुंदरता कहीं छिप जाती है।
Source: freepik
होंठों का रंग काला पड़ने के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। जैसे हद से ज्यादा सिगरेट पीना, चाय और कॉफी का सेवन ज्यादा करना या कई बार कई तरह की लिपस्टिक भी काले होंठों की वजह बन जाती हैं।
Source: freepik
वहीं, अगर आपके होंठ भी काले पड़ गए हैं, तो यहां हम आपको 5 ऐसे नुस्खे बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप गुलाब जैसे होंठ पा सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-
Source: freepik
स्क्रब करना फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए आधा चम्मच चीनी में आधा चम्मच ऑलिव ऑयल और आधे नींबू का रस मिला लें। इसके बाद इस मिश्रण को उंगलियों की मदद से होंठों पर से रगड़ें और फिर पानी से साफ कर लें।
Source: freepik
खीरे में मौजूद विटामिन-ए और सी होंठों की पिगमेंटेशन को कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। इसके लिए आप खीरे को खाने के साथ-साथ इसकी स्लाइस या पेस्ट से होंठों की मसाज कर सकते हैं।
Source: freepik
रोज रात सोने से पहले बादाम के तेल को हल्का गर्म कर इससे होंठो की मसाज करें और रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। विटामिन ए, ई और फैटी एसिड से भरपूर, बादाम का तेल होंठों की त्वचा को पोषण देता है, साथ ही उनकी प्राकृतिक रंगत को बनाए रखता है।
Source: freepik
आधे चम्मच शहद में आधे नींबू का रस मिलाएं और रात को सोने से पहले इससे होंठों की मसाज करें। ये नुस्खा भी होठों के काला रंग को कम करने में असरदार हो सकता है।
Source: freepik
इन सब के अलावा चुकंदर के टुकड़ों से होंठों पर कुछ देर मालिश करें और फिर होंठों पर ग्लीसरीन लगा लें। रोज रात इस तरीके को अपनाकर भी आप होंठों पर गुलाब जैसी रंगत पा सकते हैं।
Source: freepik
छात्र जीवन को सफल बना सकते हैं विकास दिव्यकीर्ति के ये विचार