Jun 05, 2024
गर्मियों में पेट से जुड़ी समस्याएं ज्यादा बढ़ जाती हैं। ऐसे में पेट को प्रोबायोटिक की जरूरत है।
Source: freepik
दही प्रोबायोटिक गुणों से भरपूर है और पेट को ठंडा करने और हेल्दी रखने में मदद करता है।
Source: freepik
दही कैल्शियम से भरपूर है और जब आप चावल के साथ इसे खाते हैं तो ये शरीर को एनर्जी देने काम करती है।
Source: freepik
सब्जी में क्रीम मिलाकर नमक, मिर्च की मात्रा को सामान्य किया जा सकता है, साथ ही इससे सब्जी का स्वाद और अधिक बढ़ भी जाता है।
Source: freepik
दही में प्रोटीन की अच्छी मात्रा भी होती है जो कि शरीर को एनर्जी देने में मददगार है।
Source: freepik
इतना ही नहीं दही शरीर के तमाम बॉडी फंक्शन को भी बेहतर बनाने में मददगार है।
Source: freepik
तो, इन तमाम कारणों से आपको दही भात खाना चाहिए। इसके लिए रात के बचे चावल को पानी में डालकर रख दें। सुबह इसे निकालें और दही में मिलाकर खाएं।
Source: freepik
समर में अंडे का सेवन क्या बॉडी में गर्मी पैदा करता है? जानिए हॉट सीजन में कितने eggs खा सकते हैं?