May 31, 2024

गर्मी में बॉडी को कूल रखेगा दही, इन 3 फलों के साथ खाएं, वजन भी रहेगा कंट्रोल

Shahina Noor

गर्मी में दही का सेवन सेहत पर कैसा करता है असर?

गर्मी में बॉडी को ठंडा रखने में दही का सेवन बेहद असरदार साबित होता है।

Source: freepik

दही वजन को कम करने में असरदार है क्या?

दही में प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है और कार्बोहाइड्रेट कम होता है जो इसे वज़न कम करने के लिए माकूल डाइट बनाता है।

Source: freepik

दही में मौजूद पोषक तत्व बनाते हैं इसे खास

दही में  प्रोटीन,कार्बोहाइड्रेट, शुगर, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम, सोडियम, जिंक, कॉपर, सेलेनियम, फैटी एसिड प्रचुर मात्रा में होता है जो बॉडी को हेल्दी रखता है।

Source: freepik

दही के साथ खीरा भी है असरदार

दही के साथ खीरे का सेवन करना भी सेहत को फायदा पहुंचाता है। खीरा बॉडी को हाइड्रेट रखता है और वेट कंट्रोल करता है।

Source: freepik

दही के साथ करें अनार का सेवन

गर्मी में दही के साथ अनार मिक्स करके खाएं आपकी बॉडी हाइड्रेट रहेगी और कब्ज का इलाज होगा।

Source: freepik

दही के रायता में मिलाएं अंगूर

दही के साथ अंगूर का सेवन करने से बॉडी हाइड्रेट रहती है और वजन भी कंट्रोल रहता है।

Source: freepik

दही के रायता में मिलाएं अंगूर

दही के साथ अंगूर का सेवन करने से बॉडी हाइड्रेट रहती है और वजन भी कंट्रोल रहता है।

Source: freepik

दही में करें फलों को मिक्स

दही का सेवन बॉडी को हाइड्रेट करने के लिए और वजन कम करने के लिए करना चाहते हैं तो आप उसमें अनार और अंगूर को मिक्स करके खाएं।

Source: freepik

आंवला ही नहीं इन चीजों से भी बनता है मुरब्बा! स्वाद में एक से बढ़कर एक