Jun 01, 2024

मोटापे से छुटकारा चाहते हैं तो इन 6 तरीकों से कर लें धनिया का इस्तेमाल

Shreya Tyagi

धनिया के बीज प्राकृतिक रूप से आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। इन तत्वों के चलते ये बीज वेट लॉस में मददगार साबित हो सकते हैं।

Source: freepik

वेट लॉस में मददगार

कद्दू के बीज प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होते हैं, जो वेट लॉस के लिए सबसे अधिक जरूरी माने जाते हैं। खासकर रोज दिन की शुरुआत इन बीजों के सेवन से करने पर आपको लंबे समय तक पेट भरे होने का एहसास रहता है, जिससे आप ओवरईटिंग नहीं करते हैं और आपका वजन कंट्रोल में रहता है।

Source: freepik

इसी कड़ी में यहां हम आपको वेट लॉस के लिए धनिया के बीजों को डाइट में शामिल करने के 6 तरीके बता रहे हैं।

Source: freepik

धनिये का पानी

अपने दिन की शुरुआत एक गिलास धनिये के बीज वाले पानी से करें। इसके लिए बस एक चम्मच धनिये के बीजों को रात भर के लिए एक गिलास पानी में भिगो दें और सुबह बीज के साथ पानी को पी लें। इससे आपका पाचन दुरुस्त होगा और मेटाबॉलिज्म भी बूस्ट होगा।

Source: pexels

धनिये के बीज की चाय

एक कप पानी में एक चम्मच धनिये के बीज को 5-10 मिनट तक उबाल लें। इसके बाद तैयार हर्बल टी को छान लें और गर्मागर्म इसका आनंद लें। खासकर भोजन से पहले धनिये के बीज की चाय पीने से भूख को कम करने और पाचन को दुरुस्त करने में सहायता मिल सकती है।

Source: freepik

धनिया पाउडर

धनिये के बीजों को पीसकर बारीक पाउडर बना लें और इसे सलाद आदि में डालकर खाएं। इससे अलग आप इस पाउडर को भुनी हुई सब्जियों, ग्रिल्ड मीट या पके हुए अनाज पर छिड़कर भी खा सकते हैं।

Source: freepik

धनिया बीज सलाद ड्रेसिंग

पिसे हुए धनिये के बीजों को जैतून के तेल, नींबू के रस, लहसुन, नमक और काली मिर्च के साथ मिलाकर एक स्वस्थ सलाद ड्रेसिंग बनाएं और इसका नियमित सेवन करें।

Source: pexels

धनिये के बीज का सूप

आप धनिये के बीजों का सूप बनाकर इसका सेवन कर सकते हैं। ये भी पाचन को बेहतर कर, वेट लॉस में असर दिखा सकता है।

Source: freepik

दही में मिलाएं धनिया पाउडर

इन सब से अलग आप दही में धनिया पाउडर मिलाकर इसका सेवन कर सकते हैं आप चाहें, तो बेहतर स्वाद के लिए इसमें थोड़ी मात्रा में नमक भी मिला सकते हैं।

Source: freepik

ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखेंगी ये 8 पत्तियां, बस खाली पेट चबा लें