Feb 01, 2024
WHO के अनुसार एक वयस्क व्यक्ति को रोजाना 5 ग्राम से ज्यादा नमक का सेवन नहीं करना चाहिए,जबकि लोग 12-13 ग्राम तक सेवन करते हैं।
Source: unsplash
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक दुनिया भर में करीब 1.28 अरब लोगों का बीपी बढ़ा हुआ है जिसके लिए उनकी खराब डाइट जिम्मेदार है। नमक से भरपूर चिप्स,फ्राई फूड्स,जंक फूड्स बीपी को बढ़ाते हैं।
Source: unsplash
नमक में सोडियम की अधिक मात्रा अधिक होती है जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ सकता है।
Source: freepik
ज्यादा नमक का सेवन करने से किडनी पर दबाव बड़ता है। नमक को पचाने के लिए किडनी को पानी की अतिरिक्त आवश्यकता होती है। कम पानी का सेवन किडनी के लिए नुकसानदायक होता है।
Source: freepik
अधिक नमक खाने से हड्डियां कमजोर होती है और जोड़ों में दर्द की शिकायत ज्यादा होती है।
Source: freepik
नमक का ज्यादा सेवन बालों को कमजोर बनाता है। बाल तेजी से झड़ते है। नौबत ऐसी भी आ सकती है कि आप गंजे हो सकते हैं।
Source: freepik
ज्यादा नमक खाने से किडनी स्टोन का बढ़ सकता है खतरा। ज्यादा नमक खाने से यूरिन में कैल्शियम की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे किडनी में स्टोन हो सकता है।
Source: freepik
नमक का ज्यादा सेवन करने से चेहरा पफी हो जाता है और हाथ-पैरों में सूजन भी बढ़ सकती है।
Source: freepik
फलों का सेवन छिलकों के साथ करें या बिना छीले? देखिए लिस्ट