Mar 06, 2024

कब्ज़ से हमेशा के लिए मुक्ति चाहते हैं तो Fiber Rich इन 8 फलों का करें सेवन

Shahina Noor

कब्ज क्यों होता है?

कब्ज एक ऐसी परेशानी है जिसके लिए खराब डाइट और बिगड़ता लाइफस्टाइल जिम्मेदार है। डाइट में कम पानी और कम फाइबर वाले फूड्स का सेवन कब्ज का कारण बनता हैं।

Source: freepik

कब्ज को कैसे दूर करें

कब्ज को दूर करने के लिए दिन में दो से तीन लीटर पानी का सेवन करें। पानी पीने से बॉडी हाइड्रेट रहती है और कब्ज दूर होता है।

Source: freepik

कब्ज को दूर करने के लिए फाइबर कैसे जिम्मेदार है?

डाइट में फाइबर का कम सेवन करने से कब्ज होता है। फाइबर मल में पानी को रोकने में मदद करता है और मल को लूज करता है, जिससे कब्ज दूर होता है और मल डिस्चार्ज करना आसान होता है।

Source: freepik

कब्ज दूर करने के लिए सेब का करें सेवन

सेब फाइबर रिच फ्रूट है जो बॉडी को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। कब्ज को दूर करने के लिए फाइबर रिच सेब का सेवन जादुई असर करता है।

Source: freepik

पपीता और हल्दी

पपीता को मैश कर इसमें हल्दी मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद तैयार मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। इससे भी 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर गोलाकार में मसाज करें और फिर पानी से धो लें।

Source: freepik

स्ट्रॉबेरी, ब्लैकबेरी और रसभरी खाएं

स्ट्रॉबेरी, ब्लैकबेरी और रसभरी में फाइबर की मात्रा अधिक होती है जो पाचन को ठीक करता है और मल को सॉफ्ट करके कब्ज को दूर करता है।

Source: freepik

केला खाएं

कब्ज से परेशान रहते हैं तो पका हुआ केला खाएं। याद रखें कि कब्ज की परेशानी में कच्चा केला नहीं खाएं। कच्चा केला में स्टार्च ज्यादा होता है जो कब्ज बढ़ाता है।

Source: freepik

बॉडी को एक्टिव रखें

कब्ज को दूर करने के लिए आप बॉडी को एक्टिव रखें। एक्सरसाइज करें,वॉक करें कब्ज का इलाज होगा।

Source: freepik

लंच करते ही आने लगती है नींद? यहां जानें खाने का राइट टाइम