Mar 11, 2025

कब्ज से परेशान हैं तो रोजाना इन 6 फ्रूट्स को खाएं,पेट की हो जाएगी सफाई

Shahina Noor

कब्ज की बीमारी का इलाज डाइट से कैसे करें

कब्ज की बीमारी का इलाज डाइट से करने के लिए डाइट में फाइबर रिच और पानी से भरपूर फ्रूट का सेवन करें।

Source: freepik

फ्रूट कैसे कब्ज का इलाज करते हैं?

कुछ फ्रूट फाइबर और पानी से भरपूर होते हैं जो पाचन में सुधार करते हैं और कब्ज को तोड़ते हैं।

Source: freepik

पपीता कब्ज का रामबाण इलाज

पपीता में पपेन नामक एंजाइम होता है जो पाचन प्रक्रिया को उत्तेजित करता है और कब्ज को दूर करने में मदद करता है।

Source: freepik

कब्ज दूर करने के लिए अंगूर के फायदे

अंगूर एक ऐसा सिट्रिस फल है जिसमें  में पानी की मात्रा ज्यादा होती है जो बॉडी को हाइड्रेट रखती है और मल को सॉफ्ट करती है। रोजाना एक कटोरी अंगूर खाने से पेट साफ रहता है।

सेब है असरदार

सेब में घुलनशील फाइबर मौजूद होता है जो आंतों की सेहत को दुरुस्त करता है और कब्ज को दूर करता है।

आलूबुखारा खाएं पेट साफ रहेगा

आलूबुखारा का सेवन करके पुरानी से पुरानी कब्ज का भी इलाज किया जा सकता है। आलूबुखारा में नेचुरल लैक्टुलोज़ और फाइबर होता हैं जो आंतों को उत्तेजित करता हैं और कब्ज को दूर करता है।

केला खाएं

केला कब्ज का इलाज करने में जादुई असर करता है। केला फाइबर और पोटैशियम का बेहतरीन स्रोत है जो पाचन तंत्र को दुरुस्त करता है और कब्ज का इलाज करता है।

Source: freepik

अनार खाएं

अनार एक ऐसा फल है जिसमें फाइबर भरपूर होता है जो पाचन को दुरुस्त करता है और कब्ज का इलाज करता है।

ये हैं दुनिया के 8 सबसे विशाल स्पाइडर्स, आकार देखकर उड़ जाएंगे होश